राजन पाण्डेय/न्यूज 11 भारत
चैनपुर/डेस्क: चैनपुर प्रखंड के थाना मैदान में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय 'खेलो झारखंड 2025-26' प्रतियोगिता का गुरुवार को सफल समापन हुआ. इस आयोजन में विभिन्न आयु वर्ग अंडर-14, 17, 19 के युवाओं ने फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, और एथलेटिक्स जैसी विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.प्रतियोगिता के पहले दिन, बरवे उच्च विद्यालय, चैनपुर में फुटबॉल और हॉकी के मुकाबले हुए, जबकि लूथरन उच्च विद्यालय, चैनपुर ने कबड्डी और खो-खो की मेजबानी की. दूसरे दिन, शुक्रवार को एथलेटिक्स का आयोजन किया गया, जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 500 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर और 4x100 मीटर की दौड़ शामिल थी. इसके अलावा, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्र फेंक, भाला फेंक और वॉलीबॉल जैसे खेलों में भी खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा, उप प्रमुख प्रमोद खलखो, और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर किया. इस अवसर पर, जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे खेल को लगन से खेलें ताकि चैनपुर का नाम रोशन हो सके.थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बच्चों को महत्वपूर्ण संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी को नशे से दूर रहना चाहिए और वाहन चलाते समय परिवार के सदस्यों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना चाहिए.
उन्होंने यातायात नियमों के पालन पर भी जोर दिया. थाना प्रभारी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है, इसलिए सभी को इसे एक अच्छे खेल की भावना से खेलना चाहिए. उप प्रमुख प्रमोद खलखो ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.इस सफल आयोजन ने क्षेत्र के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का एक शानदार मंच प्रदान किया.जीते प्रतिभागी को शील्ड व प्रत्याशी पत्र देकर सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें:तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने संतोष कुम्हार की दादी के श्राद्धकर्म में दी श्रद्धांजलि, शोकाकुल परिवार से मिले