चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच सुबह 8.30 से इवीएम में पड़े मतों की काउंटिंग शुरू की जाएगी: डीसी
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बाजार समिति में मतगणना के लिए सारी व्यवस्था मुक्कमल कर दी गई है. डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि मतगणना के लिए कुल पांच हॉल बनाए गए हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी. इसके बाद 8.30 बजे से इवीएम की काउंटिंग होगी. 12 बजे तक रुझान आना शुरू हो जाएगा. इसके लिए थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सेंट्रल फोर्स और जिला बल की निगरानी में चाक चौबंद सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगी. स्ट्रांग रूम की निगरानी पहले से ही जारी है. मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर ली गई है. करीब 400 कर्मी मतगणना के दिन लगाए गए हैं.
विदित हो कि सुबह 5:30 से वज्रगृह को खोला जाएगा. जिसमें अभ्यर्थियों अथवा निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य है. पूर्वाह्न 8 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी. मतगणना कर्मियों, जैसे मतगणना सहायकों, पर्यवेक्षकों और माइक्रो पर्यवेक्षकों को सुबह 5 बजे रिपोर्टिंग कर नियुक्ति पत्र और जलपान के बाद गणना स्थल पर जायेंगे. मतगणना कार्य की निगरानी व्यापक पैमाने पर होगी. इसके लिए मतगणना हॉल और परिसर में लगे क्लोज-सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे लगाए गए हैं.
बीएसएनएल की ओर से हर बूथ के लिए लीज लाइन लगायी गई है. एफटीटीएच की सर्विस उपलब्ध करवाई गई है. झारखंड पुलिस बल सीआरपीएफ और बीएसएफ की निगहबानी होगी. मतगणना केंद्र परिसर के भीतर मीडिया सेंटर, मेडिकल सेंटर, रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे और सामान्य पर्यवेक्षकों और मतगणना पर्यवेक्षकों के लिए कमरे तैयार किए गए हैं.
मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए बैरिकेडिंग, पंडाल व अन्य सुविधाएं की गई है. मतगणना केंद्र में प्रवेश केवल अधिकृत व्यक्तियों तक ही सीमित होगा. बिना पहचान सत्यापन के प्रवेश नहीं है. गर्मी को देखते हुए मतगणना कर्मियों के लिए कूलर, भोजन, ठंडा पेयजल, शरबत आदि की मुक्कमल व्यवस्था की गई है. मतगणना के दिन काउंटिंग एजेंट व अन्य लोगों के लिए सशुल्क दाल भात केंद्र संचालित होगा.