झारखंड » हजारीबागPosted at: जून 03, 2024 हजारीबाग शहर के एटीएम पर रहती है चोरों की नजर, एटीएम पर सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम, सीसीटीवी कैमरे के भरोसे एटीएम संचालित
कहीं कैश नहीं तो कहीं गार्ड भी रहते हैं नदारद, कहीं खुला दरवाजा दे रहे हैं बदमाशों को आमंत्रण

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: जिले के सरकारी व निजी एटीएम में आए दिन कैश की समस्या बनी रहती है. पर्व त्योहार के मौके पर यह समस्या और गहरा जाती है. शहर में एटीएम मशीनों को तोड़कर नकदी चोरी की कई घटनाओं के बावजूद बैंक प्रबंधन इस दिशा में लापरवाह है. बैंक प्रबंधन व पुलिस द्वारा एटीएम की सुरक्षा सवालों के घेरे में हैं. एटीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस व बैंक प्रबंधन द्वारा कोई रणनीति नहीं बनाई गई है. चोर कभी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. बैंकों में सुरक्षा गार्ड न होने से भी एटीएम की सुरक्षा राम भरोसे है. सुरक्षा को लेकर पुलिस थी.
कई एटीएम में पैसे ही नहीं रहते. कैश नहीं होने के कारण एटीएम का शटर आधा गिरा रहता. अधिकांश एटीएम में तो सुरक्षा कर्मी भी नहीं रहते. कई एटीएम का दरवाजा खुला रहता है. अगर कोई गलत मकसद से एटीएम में छेड़छाड़ करना चाहे तो तो उसे रोकने वाला कोई नहीं. शहर के कई ऐसे एटीएम भी देखे गए, जहां विभिन्न बैंक प्रबंधनों की ओर से सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किए गए हैं.
कई एटीएम के शटर शाम ढलते ही बंद हो जाता है. कई एटीएम का दरवाजा 24 घंटे बिना सुरक्षा कर्मी के खुला राहता है. ऐसी जगहों पर अपराधी किस्म के लोग पैसे की निकासी करने वालों पर नजर गढ़ाए रखते हैं और मौका मिलते ही अपना काम कर जाते हैं.