देश-विदेशPosted at: अगस्त 07, 2024 Throwback Video: जब प्रसिद्ध एक्ट्रेस परवीन बाबी ने एक इंटरव्यू में उड़ाया था Big-B का मजाक

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- महानायक अमिताभ बच्चन का एक्टिंग करियर के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. एक्टिंग की दुनिया में महानायक इस लाईन से जुड़े लाखों लोगों के लिए आईकॉन हैं. 80 वर्ष से उपर होने के बाद भी अपने काम के दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाए हुए हैं. आज युवा एक्टर अमिताभ की तारीफ करना नहीं छोड़ते. वहीं एक समय था 60 से 70 के दशक में फैमस हिरोइन के रुप में पहचानी जाने वाली परवीन बाबी ने अमिताभ की एक इंटरव्यू में मजाक उड़ा दिया था. शेखर सुमन ने बाबी से इंट्रव्यू में एक सवाल पूछा था कि अब तक का सबसे बड़ा जोक क्या है. इसमें अक्ट्रेस ने जवाब दिया था कि स्टार ऑफ द मिलेनियम अवार्ड के लिए सर लॉरेंस आली बियर, सर एलेस मर्लिन ब्रांडो, एल्विस प्रिस्ले, के स्थान पर अमिताभ बच्चन को नामिनेट करना सबसे बड़ा जोक है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कहा था कि इससे भी बड़ा जोक है इंडियन सेंचुरी के 10 वें हैंडसम शख्स के रुप में अमिताभ को नामित किया गया है. एक्ट्रेस ने बाद मे कहा था कि अमिताभ बच्चन अपने एक्टिंग के रुप में जाने जाते हैं न कि लुक्स के लिए.