न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: IITDM जबलपुर के हॉस्टल से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे कैंपस को हिलाकर रख दिया हैं. बीटेक सेकंड ईयर की एक छात्रा पर यह आरोप है कि उसने हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं के बाथरूम में नहाते वक्त की गुपचुप वीडियो बनाई और उसे दिल्ली में रह रहे अपने बॉयफ्रेंड को भेजा. इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी छात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी हैं. छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश देखने को मिला और सोमवार को सभी एकजुट होकर खमरिया थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई.
कैसे हुआ खुलासा?
इस शर्मनाक हरकत का खुलासा रविवार को तब हुआ जब एक छात्रा को अपने बाथरूम में कुछ संदिग्ध गतिविधि का आभास हुआ. कॉलेज प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना दी गई. हॉस्टल वार्डन और प्रबंधन की आंतरिक जांच में आरोपी छात्रा की पहचान हो गई, जिसके बाद उसे दो मोबाइल और एक लैपटॉप समेत हिरासत में लिया गया.
क्या बोले कॉलेज और पुलिस अधिकारी?
संस्थान की एक्टिंग डायरेक्टर अपराजिता ओझा ने कहा कि इस घटना की जानकारी उन्हें रविवार को मिली हैं. जिसके बाद वे सभी आंतरिक जांच कर रहे थे. न्यूड वीडियो बनाने वाली लड़की की पहचान हॉस्टल की वार्डन ने की हैं. इस मामले के लिए प्रबंधन डायरेक्टर ने चार सदस्यों की हाईलेवल जांच समिति गठित की हैं. छात्रा ने बॉयफ्रेंड को वीडियो भेजने की बात को कबूल किया हैं.
CSP सतीश साहू ने बताया कि आरोपी छात्रा के खिलाफ IT Act ओर धारा 354 C में FIR दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया हैं. उससे पूछताछ की जा रही हैं.