न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मध्य प्रदेश के खरगौन से लाइब्रेरियन व प्रिंसिपल के बीच हुई भ्यानक झगड़े की खबर सामने आ रही है, वीडियो में आप साफ दगेख सकते हैं कि कैसे दोनों एक दूसरे के बाल खींचने में लगे हुए हैं. थप्पड़ों की बरसात हो रही है, शिक्षा विभाग ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.
एक स्कूल में दो शिक्षिका के बीच आपस में अचानक से मारपीट शुरु हो गई, एक महिला स्कूल की प्रचार्या हैं वहीं दूसरी महिला लाइब्रेरियन. हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों अपनी मर्यादा भूल चुकी थी. स्कूल कैंपस के भीतर दोनों के बीच बाल खींचने से लेकर थप्पड़ पड़ने तक की बरसात होने लगी. एक ने दूसरी महिला का मोबाइल फोन छीन कर नीचे फेंक दिया जिससे फोन टूट गया.
वायरल वीडियो देख कर जिला प्रशासन ने सख्त कर्रवाई करते हुए दोनों शिक्षिकों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. मामले के गंभारते से जांच की जा रही है. बता दें कि खरगौन से 8 किमी के दूरी पर एक शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में दो महिलाओँ के बीच झगड़े की वीडियो वायरल हो रही है.
जांच के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है दोनों फिलहाल अस्पताल के आईसीयु में भर्ती हो गई है.
प्रसासन के आदेश के बाद मामले को जांच कर उसे दिल्ली भेजा जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जा सकता है.