देश-विदेशPosted at: अगस्त 07, 2024 Viral video: तौलिया लपेटे सड़कों पर निकल गई लड़की, अगल-बगल खड़े लोगों की खुली रह गई आंखें

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रील की दुनिया में लाइक्स और फॉलोवर्स को बढ़ाने के चक्कर में लोग कुछ भी करते रहते हैं. सोशल मीडिया में बने रहने के चक्कर में लोग न जाने क्या क्या करते फिरते हैं. कुठ ऐसे रील्स तो लोगों के दिल छु जाती है पर कुछ लोगों को होश भी उड़ा देती है. कुछ दिन पहले ही ऐसी एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की तौलिया पहनकर अचानक से सड़क पर निकल गई इसे देख वहां सड़क पर खड़े लोग टेंसन में आ गए, कई प्लेट फार्म पर ये वीडियो काफी वायरल हो रही है. फिलहाल इस्टेग्राम में तौबा तौबा बहुत ट्रेंडिंग में है, इसपर क्या बच्चा, क्या बुजुर्ग सबलोग वीडियो बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं इस गाने पर एक लड़की का रील्स वायरल हो रहा है तनुमिता घोष नाम की एक इन्फ्लुएँसर केवल तौलिया लपेट कर सड़कों पर चलती नजर आ रही है. जिसे देख सड़क पर खड़े लोगों की आंखे खुली रह गई. thankgod_itsfashion नाम के अकाउंट से वायरल हो रही इस वीडियो को अब तक कुल 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देख लोग अपनी मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.