देश-विदेशPosted at: मई 05, 2025 पहले से है 9 बच्चे, अब 20 साल के लड़के के संग प्रेम में पड़ी महिला, जिद पर अड़ी
लड़का गांव-गांव जाकर लगाता है मेहंदी

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आजकल के जमाने में मोहब्बत व प्यार को लेकर एक से एक मनमर्जी किस्से सुनने को मिल रहे हैं. यूपी के शाहजहां पुर से एक मामला सामने आया है जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां एक 9 बच्चे की मां का दिल एक 20 वर्षीय लड़के पर आ गया. बता दें कि लड़के का उम्र महिला के बड़े बेटे के उम्र से भी बड़ा है. महिला अपने परिवार को छेड़ कर अपने प्रेमी के संग रहने को जिद करने लगी. बता दें कि महिला इस रिश्ते के विरोध करने वालों पर आत्महत्या करने की धमकी भी दे रही है.
पुलिस वालों ने परिवार को बुलाया वहां भी हाई वोल्टेज ड्रामा स्टार्ट हो गया. बता दें कि महिला की एक बेटी व एक बेटा का शादी हो चुका है. जिस युवक के साथ महिला का प्रेम हुआ है उसकी भी शादी तय हो चुकी है, 6 मई को बारात जाने वाला है. बता दें कि युवा पड़ेस के ही एख गांव का रहने वाला है. युवा गाव जा जाकर हाथों में मेहंदी लगाया करता है, वहीं महिला का पति इंट भट्ठे में काम करता है. कहा जा रहा है कि एक बार बहु ने पत्नी को उस युवक के साथ लेटा देख लिया था. एतराज होने के बाद भी दोनों के बीच रिश्ता जारी रहा. परिवार वालों के अनुसार महिला को काफी समझाने बुझाने के बाद घर वापस बुलाया गया पर महिला घर पर भी रहने को तैयार नहीं हुई. महिला के आगे प्रेमी भी परेशान रहा. बताया जा रहा है कि महिला ने धमकी दी और लड़के को गांव लेकर आ गई. पुलिस को इसे लेकर कोई तहरीर नहीं मिली.