प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में लातेहार जिले के तीन कराटे खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. ये तीनों खिलाड़ी बरवाडीह प्रखंड से हैं और सब-जूनियर कैटेगरी के 7 व 10 वर्ष आयु वर्ग के 30 किलोग्राम भार वर्ग में शामिल थे.
खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में न सिर्फ पदक हासिल किया, बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रांची, सिंहभूम, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग, बोकारो, खूंटी, रामगढ़ और लातेहार समेत झारखंड के विभिन्न जिलों से 500 से अधिक कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता का उद्घाटन कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष हान्सी भरत शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन समारोह में उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम के दौरान लातेहार जिला कराटे संघ के अध्यक्ष व राष्ट्रीय जज एवं रेफरी सेन्सेई मदन लाल को मोमेंटो देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष हान्सी मानस सिन्हा और सचिव हेजाज अस्तक ने विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.