प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: रविवार को बरवाडीह प्रखंड स्थित रेलवे स्पोर्ट्स क्लब में सोतोकान कराटे स्टाइल ऑफ क्लासिकल मार्शल आर्ट फेडरेशन इंडिया के तत्वावधान में कराटे प्रशिक्षण सह बेल्ट ग्रेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को विभिन्न कराटे तकनीकों की जानकारी दी गई तथा उनका प्रदर्शन भी लिया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य कराटे प्रशिक्षक सेन्सेई मदन लाल ने खिलाड़ियों की बेल्ट ग्रेडिंग ली. ग्रेडिंग में मो. इंतजाम और रविकांत कोरवा को ग्रीन बेल्ट (8 क्यूं) प्रदान किया गया. वहीं आशिष टोपनो, हर्षित टोप्पो, आशीर्वाद कुमार, शिवांश चौहान और सुप्रीता कुमारी को येलो बेल्ट (10 क्यूं) प्राप्त हुआ.
इस मौके पर सेन्दाई रमेश कुमार ने सभी सफल खिलाड़ियों को बेल्ट एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया. मुख्य प्रशिक्षक सेन्सेई मदन लाल ने जानकारी दी कि आगामी सितंबर माह में मुंबई में आयोजित होने वाली वर्ल्ड फुनाकोशी सोतोकान नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए इन खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. इस अवसर पर चंदन कुमार, गौतम सिंह सहित अन्य कराटे खिलाड़ियों के अभिभावक भी मौजूद रहे. सभी ने कराटे खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके हौसले को सराहा.