प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव के निर्देश पर लातेहार पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान में बड़ी कामयाबी मिली हैं.कई वर्षों से फरार चल रहे माओवादी उग्रवादी जगन लोहरा को लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया हैं. उक्त जानकारी छिपादोहर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ भरत राम ने दी हैं. गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 32 वीं बटालियन, बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह व लोहरदगा पुलिस के संयुक्त छापामारी दल द्वारा की गई.
गिरफ्तार जगन लोहरा (30 वर्ष), पिता चुलवा लोहरा उर्फ फुलवा लोहरा, ग्राम रोरद (करंज टोली), थाना पेशरार, जिला लोहरदगा का निवासी हैं.वह वर्ष 2020 में हुए एक बड़े नक्सली हमले में शामिल था. यह हमला 3 अप्रैल 2020 को छिपादोहर थाना क्षेत्र के रमनदाग जंगल में माओवादी रिजनल कमांडर छोटू खेरवार और नकूल यादव के दस्ते द्वारा किया गया था. जिसमें माओवादियों और पुलिस बल के बीच मुठभेड़ हुई थी. लातेहार पुलिस के इस कार्रवाई को एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है और इससे नक्सली नेटवर्क पर गहरा असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही हैं. पुलिस अधीक्षक ने अभियान में शामिल सभी अधिकारियों और जवानों की प्रशंसा की हैं.
गिरफ्तार नक्सली पर दर्ज मामला:
कांड संख्या: 14/2020
धारा: 147, 148, 149, 307, 353, 387 आईपीसी, 27 आर्म्स एक्ट और 17 CLA एक्ट
छापामारी दल में शामिल अधिकारी एवं बल:
राजेश सिंह, कमांडेंट, एसएसबी 32वीं बटालियन भरत राम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरवाडीह धीरज कुमार सिंह, थाना प्रभारी, छिपादोहर रितेश कुमार राव, पुलिस अवर निरीक्षक, छिपादोहर इन्द्रजीत तिवारी, सहायक अवर निरीक्षक, छिपादोहर IRB-04 एवं SAT-137 सशस्त्र बल पेशरार थाना, लोहरदगा पुलिस बल SSB 32Bn/G, किस्को पिकेट शामिल रहे.