प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह के शिक्षा विभाग के प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभाग प्रभारी जितेंद्र सिन्हा ने सरकारी स्कूलों के सप्लायर राम अवतार चौधरी के खिलाफ बरवाडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. दिए गए आवेदन में जितेंद्र सिन्हा ने बताया है कि सप्लायर राम अवतार चौधरी द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि जिला के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि राम अवतार चौधरी द्वारा कई वर्षों से व्हाट्सप पर ग्रुप बनाकर सभी शिक्षकों पर दबाव बनाया जाता है कि स्कूल का कोई भी समान ड्रेस से लेकर पेन पेंसिल और अन्य सामग्री तक वह उनसे ही खरीदे. इसपर शिक्षकों को कमीशन का लालच देकर जबरन पैसे देने का दबाव बनाया जाता है, जिसकी जानकारी अखबारों के माध्यम से वरीय अधिकारियों को प्राप्त हुई थी. जिसके आलोक में हमें आदेश दिया गया था कि शिक्षकों को उस ग्रुप से बाहर निकलने की सूचना दे दी जाए. ताकि समिति बनाकर ही विद्यालय प्रबंधन खरीदारी करें.
इसी को लेकर हमने शिक्षा विभाग के एक व्हास्ट्सप ग्रुप के माध्यम से सभी शिक्षकों को सूचना दी थी. जिसकी जानकारी किसी शिक्षक द्वारा राम अवतार चौधरी को दे दी गई. शनिवार की शाम मैं बाजार आया था वह मुझे देखकर धमकी और गंदी गंदी गालियां देने लगे हमने पूछा कि आप गाली किसको दे रहे है तो उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग किसी की बपौती नहीं है हम ही सब स्कूलों में समान देंगे और बीच में कोई रोक टोक किए तो जान से मरवा देंगे.
जबरन स्कूलों में करता है सप्लाई
उन्होंने आवेदन में बताया है कि सप्लायर का अपराधियों के साथ सांठ गांठ है और अपराधियों के बल पर ही शिक्षकों को धमका कर उन्हें सामान जबरन सप्लाई करता है. कहता है कि मैने ऐसे ही बिजनेस खड़ा नहीं किया. शिक्षा विभाग से लेकर अपराध जगत तक मेरी पकड़ है. तुमलोग हमको सप्लाई करने से रोकोगे. तुम्हारा अंतिम समय आ गया है.
पहले भी हो चुकी है राम अवतार चौधरी पर कार्रवाई
उन्होंने बताया कि राम अवतार चौधरी कभी भी मुझे मार या मरवा सकता हैं, मेरे घर में मेरी पत्नी और एक छोटा बेटा है. मुझे और मेरे परिवार को डर है कि सप्लायर राम अवतार चौधरी कभी भी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है. बता दें कि पूर्व में भी राम अवतार चौधरी के खिलाफ वाट्सअप सिंडीगेट के जरिए शिक्षकों पर जबरन दबाव बनाने और ड्रेस सप्लाई में भ्रष्टाचार का मामला सुर्खियों में आ चुका है. जिसे लेकर तीन वर्ष पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा घटिया पोशाक आपूर्ति मामले में 26 जून 2021 को सप्लायर राम अवतार चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. लेकिन कारवाई के नाम पर खानापूर्ति होने से आज भी इनका मनोबल बढ़ा हुआ है.
मामले में होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी
इधर थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुट गई है. उन्होंने पीड़ित कर्मी को आश्वस्त किया है कि मामले में निश्चित रूप से कारवाई की जाएगी.