Monday, Jul 14 2025 | Time 08:41 Hrs(IST)
  • साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने लिया अलग होने का फैसला, 7 साल बाद टूटी जोड़ी
  • Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का असर झारखंड पर, 16 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
  • सावन सोमवार 2025: पहला सोमवारी व्रत आज, शिवभक्तों में उत्साह, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, महत्व और खास उपाय
झारखंड » लातेहार


शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभाग प्रभारी जितेंद्र सिन्हा को जान से मरवाने की धमकी, थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की लगाई गुहार

शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभाग प्रभारी जितेंद्र सिन्हा को जान से मरवाने की धमकी, थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की लगाई गुहार

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत 

बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह के शिक्षा विभाग के प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभाग प्रभारी जितेंद्र सिन्हा ने सरकारी स्कूलों के सप्लायर राम अवतार चौधरी के खिलाफ बरवाडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. दिए गए आवेदन में जितेंद्र सिन्हा ने बताया है कि सप्लायर राम अवतार चौधरी द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि जिला के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि राम अवतार चौधरी द्वारा कई वर्षों से व्हाट्सप पर ग्रुप बनाकर सभी शिक्षकों पर दबाव बनाया जाता है कि स्कूल का कोई भी समान ड्रेस से लेकर पेन पेंसिल और अन्य सामग्री तक वह उनसे ही खरीदे. इसपर शिक्षकों को कमीशन का लालच देकर जबरन पैसे देने का दबाव बनाया जाता है, जिसकी जानकारी अखबारों के माध्यम से वरीय अधिकारियों को प्राप्त हुई थी. जिसके आलोक में हमें आदेश दिया गया था कि शिक्षकों को उस ग्रुप से बाहर निकलने की सूचना दे दी जाए. ताकि समिति बनाकर ही विद्यालय प्रबंधन खरीदारी करें.
 
इसी को लेकर हमने शिक्षा विभाग के एक व्हास्ट्सप ग्रुप के माध्यम से सभी शिक्षकों को सूचना दी थी. जिसकी जानकारी किसी शिक्षक द्वारा राम अवतार चौधरी को दे दी गई. शनिवार की शाम मैं बाजार आया था वह मुझे देखकर धमकी और गंदी गंदी गालियां देने लगे हमने पूछा कि आप गाली किसको दे रहे है तो उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग किसी की बपौती नहीं है हम ही सब स्कूलों में समान देंगे और बीच में कोई रोक टोक किए तो जान से मरवा देंगे.
 
जबरन स्कूलों में करता है सप्लाई 
उन्होंने आवेदन में बताया है कि सप्लायर का अपराधियों के साथ सांठ गांठ है और अपराधियों के बल पर ही शिक्षकों को धमका कर उन्हें सामान जबरन सप्लाई करता है. कहता है कि मैने ऐसे ही बिजनेस खड़ा नहीं किया. शिक्षा विभाग से लेकर अपराध जगत तक मेरी पकड़ है. तुमलोग हमको सप्लाई करने से रोकोगे. तुम्हारा अंतिम समय आ गया है.
 
पहले भी हो चुकी है राम अवतार चौधरी पर कार्रवाई 
उन्होंने बताया कि राम अवतार चौधरी कभी भी मुझे मार या मरवा सकता हैं, मेरे घर में मेरी पत्नी और एक छोटा बेटा है. मुझे और मेरे परिवार को डर है कि सप्लायर राम अवतार चौधरी कभी भी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है. बता दें कि पूर्व में भी राम अवतार चौधरी के खिलाफ वाट्सअप सिंडीगेट के जरिए शिक्षकों पर जबरन दबाव बनाने और ड्रेस सप्लाई में भ्रष्टाचार का मामला सुर्खियों में आ चुका है. जिसे लेकर तीन वर्ष पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा घटिया पोशाक आपूर्ति मामले में 26 जून 2021 को सप्लायर राम अवतार चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. लेकिन कारवाई के नाम पर खानापूर्ति होने से आज भी इनका मनोबल बढ़ा हुआ है.
 
मामले में होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी 
इधर थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुट गई है. उन्होंने पीड़ित कर्मी को आश्वस्त किया है कि मामले में निश्चित रूप से कारवाई की जाएगी.
 
 
 

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभाग प्रभारी जितेंद्र सिन्हा को जान से मरवाने की धमकी, थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की लगाई गुहार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 4:56 PM

बरवाडीह के शिक्षा विभाग के प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभाग प्रभारी जितेंद्र सिन्हा ने सरकारी स्कूलों के सप्लायर राम अवतार चौधरी के खिलाफ बरवाडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. दिए गए आवेदन में जितेंद्र सिन्हा ने बताया है कि सप्लायर राम अवतार चौधरी द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.

कराटे खिलाड़ियों को मिला बेल्ट और सर्टिफिकेट, सितंबर में नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी शुरू
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:52 PM

रविवार को बरवाडीह प्रखंड स्थित रेलवे स्पोर्ट्स क्लब में सोतोकान कराटे स्टाइल ऑफ क्लासिकल मार्शल आर्ट फेडरेशन इंडिया के तत्वावधान में कराटे प्रशिक्षण सह बेल्ट ग्रेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को विभिन्न कराटे तकनीकों की जानकारी दी गई तथा उनका प्रदर्शन भी लिया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य कराटे प्रशिक्षक सेन्सेई मदन लाल ने खिलाड़ियों की बेल्ट ग्रेडिंग ली.

छिपादोहर पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 5 वर्ष से फरार माओवादी जगन लोहरा गिरफ्तार..
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:42 PM

जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव के निर्देश पर लातेहार पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान में बड़ी कामयाबी मिली हैं.कई वर्षों से फरार चल रहे माओवादी उग्रवादी जगन लोहरा को लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया हैं. उक्त जानकारी छिपादोहर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ भरत राम ने दी हैं.

पहड़तल्ली में चोरी की बड़ी वारदात! घर में सो रहे बच्चों के बगल से चुरा ले गए लाखों के गहने, मोबाइल और नकदी
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:40 PM

बरवाडीह थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पहड़तली के पास स्थित उमेश चंद्रवंशी, उम्र 42 वर्ष पिता स्वर्गीय रामचंद्र चंद्रवंशी के घर बीती रात लगभग 2:00 बजे अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये मूल्य के गहने, मोबाइल और नकदी चुरा ली.

बरवाडीह में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक संपन्न, 100 एकड़ में लीची बगान की योजना जल्द
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 10:08 PM

शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा योजनाओं की प्रगति को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रेशमा रेखा मिंज ने की. इस दौरान बीपीओ कमलेश कुमार सिंह और सभी पंचायतों के रोजगार सेवक उपस्थित रहे.बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रत्येक पंचायत में