प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पहड़तली के पास स्थित उमेश चंद्रवंशी, उम्र 42 वर्ष पिता स्वर्गीय रामचंद्र चंद्रवंशी के घर बीती रात लगभग 2:00 बजे अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये मूल्य के गहने, मोबाइल और नकदी चुरा ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस कमरे से चोरी की गई वहां उमेश चंद्रवंशी की दो छोटी बच्चियां सो रही थी जबकि बगल के कमरे में स्वयं उमेश चंद्रवंशी और उनकी पत्नी सो रहे थे. चोरों ने बड़ी ही चतुराई से बच्चों के पास से कीमती सामान चोरी कर लिया, जिससे घरवाले दहशत में हैं. घटना के बाद कुछ सामान घर से थोड़ी दूरी पर रेलवे लाइन के समीप बिखरा हुआ मिला, जिससे अंदेशा है कि चोरी के दौरान कुछ सामान गिर गया होगा या छोड़ दिया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार के निर्देश पर बरवाडीह थाना के एसआई अनवर व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है और क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने की अपील की गई हैं.