Tuesday, Jun 17 2025 | Time 04:06 Hrs(IST)
खेल


17 मई से फिर शुरू होगा IPL , भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित किया गया था मैच

17 मई से फिर शुरू होगा IPL , भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित किया गया था मैच
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः
थोड़े समय के निलंबन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  फिर से शुरू होने जा रहा हैं. दोनों देशों के बीच युद्ध विराम पर सहमति के बाद 17 मई से मैच फिर से शुरू होने वाले हैं. मैच मुबई, दिल्ली, जयपुर में होंगे. वहीं, 3 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था. आईपीएल को स्थगित करने का फैसला भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी शिविरों पर मिसाइल हमलों के मद्देनजर लिया गया. ऑपरेशन सिंदूर नाम से किए गए ये हमले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद किए गए थे, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. 

 



 

बता दें कि धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच बीच में ही रोक दिया गया था. बीसीसीआई के अनुसार, टूर्नामेंट का शेष भाग, जिसे 9 मई को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था, जो 6 स्थानों पर खेला जाएगा, बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद. प्लेऑफ़ के लिए स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी, लेकिन मैच निम्नलिखित तिथियों पर खेले जाएंगे. 29 मई को क्वालीफायर 1, 30 मई को एलिमिनेटर, 1 जून को क्वालीफायर 2 और 3 जून को फाइनल होगा. फिर से शुरू होने के बाद कुल 17 मैच खेले जाएंगे, जिसमें दो डबल-हेडर होंगे, जो दोनों रविवार को खेले जाएंगे.








मैचों की नई तारीखें-




17 मई: RCB बनाम KKR (बेंगलुरु)

18 मई: RR बनाम PBKS (जयपुर), DC बनाम GT (दिल्ली)

19 मई: LSG बनाम SRH (लखनऊ)

20 मई: CSK बनाम RR (दिल्ली)

21 मई: MI बनाम DC (मुंबई)

22 मई: GT बनाम LSG (अहमदाबाद)

23 मई: RCB बनाम SRH (बेंगलुरु)

24 मई: PBKS बनाम DC (जयपुर)

25 मई: GT बनाम CSK (अहमदाबाद), SRH बनाम KKR (दिल्ली)

26 मई: PBKS बनाम MI (जयपुर)

27 मई: LSG बनाम RCB (लखनऊ)

29 मई: क्वालिफायर 1

30 मई: एलिमिनेटर

1 जून: क्वालिफायर 2

3 जून: फाइनल

 

 


 

अधिक खबरें
WTC जीतकर दक्षिण अफ्रीका मालामाल, फाइनल नहीं खेलने वाली भारत के हाथ भी लगा बटेर, पाकिस्तान फटेहाल
जून 15, 2025 | 15 Jun 2025 | 10:24 PM

'चोकर्स' के नाम से जाने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को हराकर आखिरकार एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीती है. इस खिताबी जीत का उसे बड़ा इनाम भी मिला है. बता दें कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के लिए के लिए 5.79 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भारी-भरकम इनाम रखा गया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा पदार्पण करने के 27 साल

WTC में दक्षिण अफ्रीका इतिहास रचने की ओर, खिताबी जीत के लिए अभी भी चाहिए 69 रन
जून 13, 2025 | 13 Jun 2025 | 10:53 PM

विश्व कप खिताबों के लिहाज से सबसे बदनसीब टीम दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC ) जीतने के कगार पर खड़ी हो गयी है. हालांकि अभी भी उसे जीत के लिए 69 रन बनाने हैं. दक्षिण अफ्रीका अगर यह खिताब जीतती तो है तो वह टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बनेगी. 2019-21 सीजन WTC का पहला खिताब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर जीता था.

जेएससीए ने एमएस धोनी के आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने का जश्न मनाया
जून 10, 2025 | 10 Jun 2025 | 9:07 PM

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने मंगलवार को एमएस धोनी के आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया. 2025 बैच के हिस्से के रूप में, लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पूर्व संध्या पर धोनी की उल्लेखनीय उपलब्धि की घोषणा की गई, जिसमें क्रिकेट में उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता दी गई.

महेंद्र सिंह धोनी ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की महान उपलब्धियों को मिला सम्मान
जून 10, 2025 | 10 Jun 2025 | 3:21 PM

भारत को दो बार विश्व कप का खिताब जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा सम्मान दिया है. ICC ने झारखंड के लाल महेन्द्र सिंह धोनी को हॉल ऑफ फेम में जगह दी है. यह प्रतिष्ठित सम्मान इससे पहले भारत के और 10 क्रिकेटरों को मिल चुका है. महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा 6 अन्य क्रिकेटरों

RCB ने कर्नाटक सरकार का खोला 'कच्चा चिट्ठा', भीड़ जुटाने के लिए सीएम ने किया था पोस्ट?
जून 09, 2025 | 09 Jun 2025 | 8:06 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के फाइनल के बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के निकट मची भगदड़ के लिए ट्रॉफी उठाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) कर्नाटक सरकार को ही दोषी ठहरा दिया है. आरसीबी की जब इस भगदड़ में गर्दन फंस गयी तब उसने खुद को बचाने के लिए कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार की कलई