झारखंड » गुमलाPosted at: मई 08, 2025 शादी से तीन दिन पहले युवक ने लगाई फांसी, मौके पर हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी ग्राम निवासी सूरज उरांव ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार सूरज उरांव का शव गुरुवार को उसके घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर में शौच करने जा रहे लोगों ने झाड़ी कुदुर नामक जगह पर पेड़ में फंदे से झूलता हुआ देखा. जिसके बाद इसकी सूचना परिजन व घाघरा थाना को दी गई. घाघरा पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक के पिता कृष्णा उरांव ने बताया कि सूरज का 11 मई को शादी था. आज लड़की के घर मुंह देखवनी कार्यक्रम में जाना था. शादी की तैयारी को लेकर बीते रात हम सभी लोग मिठाई बना रहे थे.इसी दौरान सूरज घर आया और अपने कमरे में चला गया .हम लोगों ने सोचा कि वह पहले की तरह अपने रूम में सोया होगा. अचानक ही सुबह सूचना मिली की उक्त स्थल पर सूरज का शव फंदे के सहारे झूल रहा है. जिसके बाद हम सभी पहुंचे. घटना के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है.इस संबंध में थानेदार पुनीत मिंज से पूछने पर उन्होंने कहा सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.