झारखंड » गुमलाPosted at: मई 09, 2025 अतिक्रमण हटाने के लिए बसिया के कौनवीर में अंचल अधिकारी के द्वारा की गई नापी
नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला /बसिया:- बसिया प्रखंड के कोनबीर मे शुक्रवार को बसिया सीओ नरेश कुमार मुंडा के द्वारा कोनबीर में अतिक्रमण हटाने को लेकर नापी की गई . इस दौरान रोड से लगभग 40 फीट के अंदर जितने भी अतिक्रमण किए गए हैं उन्हें चिन्हित किया गया. सीओ नरेश कुमार मुंडा ने कहा कि कोनबीर में जिस किसी ने भी अतिक्रमण किया है वह एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटा ले वरना कार्यवाही करते हुए सारे अतिक्रमण को हटाया जाएगा. आगे सी ओ नरेश कुमार मुंडा ने कहा कि आए दिन रोड में एक्सीडेंट हो रहे हैं, जिसे लेकर यह कार्यवाही की जा रही है.