झारखंड » गुमलाPosted at: मई 09, 2025 घाघरा के बुरजू गांव में प्रदान द्वारा 16 सिंचाई इकाई का उद्घाटन 45 परिवारों को पीने के पानी के लिए मदद होगा
सालों भर सिंचाई का साधन होगा जिससे लोग खेती कर अपनी अजीबो का बढ़ा सकेगे डीडीसी दिलेश्वर महतो

पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो के द्वारा शुक्रवार को घाघरा प्रखंड के बुरजू में स्थापित सोलर सिंचाई इकाई का उद्घाटन किया गया प्रदान और संबंधित विभाग द्वारा बुरजू गांव में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य किया जा रहा है -चाहे वह पीने के पानी की व्यवस्था हो या वर्षा जल संचय का कार्य. गांव में जंगल संरक्षण एवं वर्षा जल संचय के ऊपर भी काम हुआ है . गांव में अभी तक 18 फोल्डर के बांध बांधे जा चुके हैं जिस वर्ष का पानी गांव में संचय होना शुरू हुआ है . इसी क्लब में उप विकास आयुक्त ने एचडीएफसी परिवर्तन प्रोजेक्ट के तहत गांव में बने कुएं का उद्घाटन किया तथा वर्गी कंपोस्ट यूनिट का निरीक्षण किया . इस कुआं से टोली के सभी 45 परिवार के लिए पीने के पानी के लिए मदद होगा . साथ ही सोलर सिंचाई एवं कुआं मिलाकर स्कूल 20 से 22 एकड़ भूमि मे सालों भर सिंचाई होगा जिससे लोग खेती कर अपनी आजीविका को बढ़ा सकेंगे . इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से घाघरा प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार, प्रदान से जयदीप, रोशन, अभय, रत्नेश, ओम प्रकाश एवं सुंदरी मुखिया विनीता कुमारी तथा अन्य ग्रामीण शामिल थे .