प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क:- प्रखंड के परवल गांव के समाजसेवी किशोर साहू और पवन साहू ने पहल करते हुए डूडीया गांव में जर्जर सड़क की मरम्मत किया.उन्होंने निजी खर्च पर डूडीया बस्ती से पंचायत भवन तक सड़क पर मिट्टी डालकर मशीन से मरम्मत कराया.उक्त सड़क पर वर्षों से जगह जगह गड्ढे बने हुए थे.जिससे राहगीरों और छात्र- छात्राओं को आवागमन में काफी परेशानी होती थी.इस सड़क से प्रतिदिन दर्जनों मालवाहक ट्रक,हाईवा और बस का संचालन होता है,सड़क पर गढ़ों के कारण सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है.बरसात में उक्त सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है,उक्त सड़क पीडब्लूडी का है परंतु विभाग ने कभी इसकी मरम्मत नहीं कराया.इस परेशानी को देखते हुए स्वयं की सड़क मरम्मत कराने का निर्णय लिया.इस कार्य में गांव के विकास सिंह,ओतिश साहू,हर्ष गुप्ता,चिंटू गुप्ता सहित अन्य ग्रामीणों ने सहयोग किया.