अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: तमाड़ थाना क्षेत्र के रगड़ाबड़ांग, चालाडीह और जेगोडकाई गांवों के बीच आज एक दुखद घटना में तीन बैलों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित गणेश सेठ के बैल चराई के लिए खेतों में गए थे. खेत में गिरा हुआ बिजली का तार बैलों के संपर्क में आ गया, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इस दुर्घटना में पीड़ित को लाखों रुपये के पशुधन का नुकसान हुआ है. गणेश सेठ ने इस लापरवाही के लिए बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यह तार पहले से ही खेत में गिरा पड़ा था, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया. ग्रामीणों ने विभाग से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई और सतर्कता बरतने की मांग की है.