न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आदिवासी छात्र संघ के छात्र प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को Dspmu(रांची कॉलेज)का नामकरण अमर शहीद वीर-बुधु भगत किए जाने पर बधाई दिया गया. इसके साथ ही कॉलेज परिसर में अबीर गुलाल एवं ढोल- मांदर बजाकर पारंपरिक तरीके से खुशी जाहिर की गई. मौके पर अध्यक्ष संजय महली द्वारिका दास, छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष- अमनदीप मुंडा, महावीर उरांव,अमृत मुंडा, रामदयाल उरांव, कुलदीप साहू, अभिषेक राज, दीपिका कच्छप, दया राम, बादल भोक्ता उपस्थित थे.