न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः स्कूल वैन के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई की गई हैं. इस दौरान रांची के धुर्वा स्थित केरली स्कूल के गाड़ियों की जांच की गई. ओवर लोड स्कूल बैन पर सख्त कारवाई करते हुए एक स्कूल बैन को जब्त किया गया. वहीं, कई वैन को नोटिस मिला है.
डीटीओ स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त हैं. स्कूल प्रबंधकों को भी नोटिस दिया जायेगा . बच्चों के सुरक्षा को लेकर अनदेखी नहीं की जायेगी.
रांची डीटीओ अखिलेश कुमार और ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही हैं. डीटीओ ने ओवर लोड को लेकर स्कूल के बच्चों से भी बातचीत की थी. बच्चों को जागरूक किया और कहा कि माता पिता को ओवर लोड के बारे में जानकारी दे. रांची डीटीओ अखिलेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अभियान का असर दिख रहा है. अब प्रत्येक सप्ताह ऐसा विशेष अभियान चलाया जाएगा.