न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित अपार्टमेंट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां लटमा रोड की रहने वाली एक एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. तीनों के शव कमरे में फंदे से झूलते मिले. सूचना मिलने के बाद मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. सभी मृतकों के शवों को जगन्नाथपुर थाना प्रशिक्षण में गाड़ी में रखा गया हैं. मृतक के परिजन भी जगन्नाथपुर थाना पहुंचे हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, यह परिवार मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला हैं. पति-पत्नी के बीच काफी समय से रिश्ते अच्छे नहीं थे और उनका तलाक का मामला भी चल रहा था. साथ ही उनके दोनों बच्चे, जो टेंडर हार्ट स्कूल में पढ़ते थे, जो इस विवाद के बीच पिस रहे थे. इसी वजह से शायद उसने यह खौफनाक कदम उठाया हैं. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही हैं.