प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बेन्दगी पंचायत में अखंड हरी कीर्तन में प्रसाद खाने के दौरान फूड पॉयजनिंग से शिकार लोगों का दूसरे दिन भी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भीड़ लगी रही. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में दूसरे दिन भी लगभग 200 की संख्या में फूड पॉयजनिंग के शिकार लोगों ने उल्टी एवं दस्त की शिकायत के बाद इलाज के लिए पहुंचे. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. वहीं बरही अनुमंडलीय अस्पताल की टीम ने लोगों का उचित इलाज कर उन्हें घर भेज दिया. वहीं कुछ लोगों को अपनी देखरेख में भी रखा गया. डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. इस मामले में किसी भी मरीज को कहीं भी रेफर नहीं किया गया है. यह पूरी तरह से फूड पॉयजनिंग का मामला है जो लोगों में तेजी से फैल गई. अब स्थिति पूरी तरह सामान्य हो चुकी है लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
किसी भी मरीज को कोई समस्या होने पर तुरंत बरही अनुमंडलीय अस्पताल में अपना इलाज करवाने पहुंच सकते है. डॉ ज्ञानी ने कहा कि लोग लगातार ओआरएस का सेवन और दिए गए दवा का सेवन करते रहे. वहीं स्थिति को देखते हुए जिला से भी स्वास्थ्य विभाग की टीम बरही अनुमंडलीय अस्पताल में अपना योगदान दिया. साथ ही बेंदगी पंचायत के मुखिया सिकंदर राणा, झामुमो केंद्रीय सदस्य विनोद विश्वकर्मा, जगदीश सिंह, विवेक विश्वकर्मा आदि ने बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते रहें.
जिला से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाज में किया सहयोग, लिया जायजा
वहीं इस मामले को लेकर झामुमो केंद्रीय सदस्य बिनोद विश्वकर्मा ने अपनी तत्परता दिखाते हुए बरही अनुमंडलीय अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सकों की मांग की. जिसके बाद जिला से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर बरही स्वास्थ्य टीम का इलाज में सहयोग किया. जिले से पहुंचे स्वास्थ्य टीम में एपीडीमिओलोजीस्ट जावेद अहमद, जिला नोडल सर्विलेंस ऑफिसर डॉ इकबाल फाउख, डाटा मैनेजर आईडीएसपी रूपलाल गोप शामिल रहें.
स्थिति नियंत्रण में अनुमंडलीय अस्पताल टीम के इन सदस्यों का रहा महत्वपूर्ण योगदान
डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी, डॉ अमन कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ रामानुज, लिपिक पंकज कुमार आजाद के अलावा वार्ड बॉय कैलाश कुमार, कुलदीप कुमार, सुजीत कुमार, एएनएम लक्ष्मी कुमारी, प्रीति कुमारी, टीपू कुरैशी तनु कुमारी, कंचन कुमारी, पूनम कुमारी, मीना कुमारी, आरा जहां, राजेश कुमार, मो साबिर, उदित रवि आदि ने अपना भरपूर योगदान दिया.
बेन्दगी गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, गांव के लोगों का किया जांच
मरीजों की संख्या में वृद्धि होता देख स्वास्थ्य विभाग की टीम बेन्दगी गांव पहुंची. बेन्दगी गांव में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी, लिपिक पंकज कुमार आजाद, मो. शमशाद पहुंचकर उनका प्राथमिक इलाज किये और स्वास्थ्य से सम्बंधित परामर्श दिया. डॉ ज्ञानी ने बताया कि सभी लोग ओआरएस का उपयोग अधिक से अधिक मात्रा में करें. साथ ही भरपूर मात्रा में पानी पिएं. गर्मी में शरीर में पानी की कमी नही होना चाहिए, इसके लिए अधिक से अधिक पानी पिएं.
बेन्दगी मुखिया 24 घण्टो से मरीजों का कर रहे है सहयोग, अपने वाहन से अस्पताल ला रहे है मरीज
पिछले 24 घंटों से बेन्दगी पंचायत में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. घटना के बाद स्थानीय मुखिया सिकंदर राणा पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे है. अपने वाहन से मरीजों को अस्पताल लाने से लेकर पहुंचाने का काम लगातार कर रहे है. इतना ही नहीं मरीजों को छोटी-छोटी चीजे मुहैया कराने में अपना योगदान दे रहे हैं. स्थानीय लोग मुखिया के इस कार्य का प्रशंसा कर रहे हैं.