प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: खतियानी परिवार की बैठक हजारीबाग के पुराने कोर्ट कैम्पस में बाबू भाई विद्रोही की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी ने सर्वसम्मति से विचार कर फैसला लिया कि चुनाव संपन्न होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध हर जिले, प्रखंड और अंचल में विरोध दर्ज करने के लिए धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. लगातार विरोध के बाद भी जिले के किसी भी कार्यालय में कोई सुधार नहीं आया है. अब भी अंचल ब्लॉक, डीटीओ और निबंधन कार्यालयों में धड़ल्ले से छोटे-बड़े सभी कार्यों के लिए घूस की मोटी रकम ली जा रही है.
पंचायतों में आवास और नाली-गली आदि कार्यों में कमीशन फिक्स किया हुआ है. इसीलिए रेड होने पर मंत्रियों और अधिकारियों से करोड़ों में अवैध कमाई जब्त हो रही है. फिर भी मंत्रियों, अधिकारियों व कर्मचारियों में डर नाम का कोई चीज नहीं देखा जा रहा है. खतियानी परिवार ने हमेशा सरकारों को सचेत करने का प्रयास किया, लेकिन भ्रष्टाचार की पोषक सरकारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती. अंततः जनता नाउम्मीद हो कर अब सरकारों के खिलाफ सड़कों पर उतरने का फैसला लेगी, जो जनता का संवैधानिक अधिकार भी है.
बैठक में सईद अहमद, मो. ए हकीम, अशोक राम, बाबू भाई विद्रोही, मो. साबिर, सुरेश महतो, अमर कुमार, प्रदीप मेहता, शम्भू इन ठाकुर, मो. आशिक, तनवीर मे अहमद, बिन्दू देवी, बोधी साव, महाबीर, महेश विश्वकर्मा, बबीता देवी, अनवर हुसैन समेत अन्य उपस्थित थे.