Wednesday, Aug 13 2025 | Time 07:14 Hrs(IST)
  • जोन्हा फॉल में मृत मिले डीपीएस म्यूजिक टीचर माइकल घोष के DNA मैच से पहचान, परिजन करेंगे अंतिम संस्कार
  • आईएचएम रांची ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
  • आईएचएम रांची ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
झारखंड


पर्यटन की राह में सिस्टम के हिचकोले, संपर्क मार्ग ही विकसित नहीं कर पाए जिम्मेदार

सिझुआ झरना आनेवाले पर्यटकों की राह रोक रहा जर्जर रास्ता
पर्यटन की राह में सिस्टम के हिचकोले, संपर्क मार्ग ही विकसित नहीं कर पाए जिम्मेदार

प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत





हजारीबाग/डेस्क: टाटीझरिया के खैरा पंचायत के सिझुआ झरने में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रकृति ने अपना खजाना लुटाया है. यहां पर्यटन की दृष्टि से मनमोहक नजारे हैं कि एक बार जो पर्यटक आता है, तो उसका बार-बार आने का मन करता है, लेकिन सुविधाओं का अभाव उसके कदम रोक देता है. इसी कारण इस पहाड़ी क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं होते हुए भी पर्यटन स्थल साल भर वीरान ही रहते हैं. सिर्फ दिसंबर-जनवरी महीने में पर्यटकों की रौनक यहां देखी जाती है, लेकिन इसमें अधिकतर आसपास क्षेत्र के ही रहते हैं. हसीन वादियों के बीच सैक फीट ऊंची सिझुआ झरने का मनमोहक संगीत हर दिल में रोमांच भर देता है. लेकिन, आज ये उपेक्षित है.

 

पर्यटन की अपार संभावना के बाद भी खैरा से बरकट्ठा सडक मार्ग के सिझुआ मोड से करीब 2 किमी दूरी पर अवस्थित इसमनोरम झरने तक पहुंचने का राह आसान नहीं है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण सिस्टम के हिचकोले हैं. मिट्टी मोरम से बना रास्ता पानी के बहाव से जर्जर हो चुका है. अगर, कोई व्यक्ति पर्यटन स्थल तक पहुंचने की सोचता है, तो सड़क के गड्ढे पार करना ही उसके लिए चुनौती भरा हो जाता है. ऐसे में पर्यटन विकास की संभावना तलाशना ही बेमानी है. खस्ताहाल रास्ते के कारण सिड्नुआ में निवास करने वाले 300 की आदिवासी आबादी प्रभावित है. उनका आवागमन रोजाना हिचकोले खाकर पूरा करने की विवशता है. सिझुआ आदिवासी टोला की वार्ड सदस्या भोगी देवी, ग्रामीण चुन्नूलाल मांझी, साहेबराम मांझी, ढेना मांझी, रामेश्वर मांझी, सुरेश मांझी, सीताराम मांझी, सुगिया देवी, सुनिता देवी, सारो देवी, महादेव मांझी आदि ने बताया कि ठंड के दिनों में यहां काफी लोग आते हैं, लेकिन स क नहीं होने के चलते यह पर्यटन स्थल लोगों की पहुंच से दूर है. स्थानीय प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से इस मनोरम स्थल के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई है, ना ही स क की ओर ध्यान दिया गया है. हालांकि इस स्थल की सुंदर सी तस्वीर जिला समाहरणालय भवन में जरूर लटकाई गई है.
अधिक खबरें
पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे अपोलो अस्पताल, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:59 PM

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर सोमवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में भर्ती रामदास के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और परिजनों को संबल दिया.

गंगा मंडल में 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना, 13 और 14 अगस्त को साहेबगंज के सभी स्कूल बंद करने का आदेश
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:43 PM

निचली गंगा मंडल-2, में 11 अगस्त को 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना है. ऐसी परिस्थिति में साहेबगंज जिला में वैसे सरकारी एवं निजी विद्यालय जो गंगा नदी के किनारे अवस्थित है और बाढ़ से प्रभावित है, 13 अगस्त और 14 अगस्त को बंद रहेंगे. इसको लेकर साहेबगंज डीसी ने आदेश जारी किया है. सभी बाढ प्रभावित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेशित किया जाता है कि इस आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे.

नेमरा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, देखें PHOTOS
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:24 PM

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी आज नेमरा पहुंचे. सामने खड़े थे हेमंत सोरेन—सफेद वेश-भूषा में, चेहरे पर अपार दुख और आंखों में अपने पिता की यादें. इस रूप में उन्हें देखकर डॉ. अंसारी की आंखें भी नम हो गईं. उन्होंने कहा कि "सर, मैंने आपको इस रूप में कभी नहीं देखा. ऊपर वाले से दुआ करता हूं कि यह वेश-भूषा किसी को ना पहननी पड़े." डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन हमारे राम से भी बढ़कर हैं, और मैं उनका हनुमान हूं. हर दुख में, चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा रहूंगा. इस मुलाकात के दौरान डॉ इरफान अंसारी काफी भावुक दिखे. उन्होंने मुख्यमंत्री को सांत्वना दी.

कल राजधानी रांची के इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, देख लें पूरी डिटेल्स
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 7:27 PM

विद्युत शक्ति उपकेंद्र -पॉलीटेक्निक में पावर ट्रांसफार्मर, वीसीबी, बसबार इत्यादि में 13 अगस्त 2025 को सामान्य अनुरक्षण कार्य किया जाएगा.

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 92वीं बैठक में शामिल हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 6:42 PM

प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा में आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की 92वीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने राज्य में वित्तीय समावेशन एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बैंकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.