Wednesday, Aug 13 2025 | Time 07:13 Hrs(IST)
  • जोन्हा फॉल में मृत मिले डीपीएस म्यूजिक टीचर माइकल घोष के DNA मैच से पहचान, परिजन करेंगे अंतिम संस्कार
  • आईएचएम रांची ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
  • आईएचएम रांची ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग में जानलेवा हो सकते हैं सड़क के किनारे खड़े सूखे पेड़, दें रहे हैं हादसे को आमंत्रण

वन विभाग और पथ प्रमंडल विभाग के अधिकारी इसे हटाने की नहीं करते पहल
हजारीबाग में जानलेवा हो सकते हैं सड़क के किनारे खड़े सूखे पेड़, दें रहे हैं हादसे को आमंत्रण
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: जिले में सड़क किनारे खड़े सैकड़ों सूखे पेड़ कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं. इन पेड़ को काटने के लिए कोई पहल नहीं की जाती है. यदि किसी ने सूखे पेड़ को खतरा बताते हुए काटने के लिए वन विभाग को पत्र लिखता है तो इसका भी असर विभाग पर नहीं होता है. ऐसा ही एक मामला पीटीसी से एसपी कोठी रोड का है. अटल चौक के पास एक पेड़ दो वर्षों से सूखा हुआ है. इसे काटने के लिए सुनील ठाकुर ने वन विभाग से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा. इसके बावजूद आज तक इस पेड़ को काटा नहीं गया है. शहर के विभिन्न इलाके में सड़क किनारे सूखे पेड़ खड़े हैं जो हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं. जरा सी हवा चलने पर भी सूखे पेड़ की डाली टूट कर गिर जाती है. इसके शिकार कई लोग होकर घायल हो चुके है.

शहर के सदानंद रोड में एक साथ चार और कुछ दूरी के अंतराल में सात से अधिक सूखे पेड़ हैं. हजारीबाग बगोदर रोड में भी यही स्थिति है. झील रोड में भी पेड़ सूखा हुआ है. अटल चौक से मटवारी रोड में भी सूखा पेड़ है. हजारीबाग में तो सूखे पेड़ की डाली गिरने से बाइक सवार युवक की जान चली गई थी. हादसे के बाद भी संबंधित विभाग सूखा पेड़ क्यों नहीं काट रहा है. यह लोगों के समझ से परे है.


पथ प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता सुभाष प्रसाद से जब सूखे पेड़ से हादसे की आशंका की बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमलोग जल्द ही ऐसे सूखे पेड़ों का सर्वे करवाकर एनओसी के लिए वन विभाग को भेजेंगे. इसके बाद सूखे पेड़ कटवाएंगे. कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द इस दिशा में ध्यान दिया जाए. जल्द ही शहर से लेकर एनएच किनारे खड़े सभी सूखे पेड़ों को हटाने का काम शुरू किया जाएगा.

2 साल बाद भी नहीं काटे जाते हैं सूखे पेड़,  हटाने की पहल नहीं, मगर फेंका-फेंकी भरपूर होती है

पेड़ काटने के लिए विभागों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग जरूरी है. मगर इन पेड़ों को हटाने की पहल कभी नहीं की जाती है. संबंधित विभागों के बीच समन्वय नहीं रहने का खामियाजा लोग भुगत रहे है. पेड काटने से पूर्व एनओसी लेना जरूरी है. यदि पथ प्रमंडल विभाग को पेड़ काटना है तो वन विभाग से एनओसी लेना होगा. वन विभाग को पेड़ काटना है तो नगर निगम या फिर नगर पर्षद से.

विभाग की लापरवाही से लगातार बढ़ रहे हादसे

विभाग की लापरवाही से जिले में लगातार हादसे बढ़ रहे हैं. हल्की आंधी-पानी में भी खतरा और बढ़ जाता है. कब पेड़ की डाली या पेड़ सड़क पर चलते वाहनों या लोगों पर गिर जाए कहा नहीं जा सकता है. सड़क किनारे सूखे पेड़ काटने को लेकर कोई अभियान नहीं चलाया जाता है. इसे काटने की लेकर जिम्मेदारी भी तय नहीं है. घटना घटने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई भी नहीं होती है. लोग भाग्य के भरोसे ऐसे जगहों से गुजरते है. कभी-कभी हादसे का शिकार भी हो जाते है. नगर निगम को भी पेड़ कटवाने के लिए वन विभाग से एनओसी लेना पड़ता है. इस एनओसी के खेल में कब फाइल कहा दब जाएगी और कितने दिन दब कर रह जाएगी यह कहना आसान नहीं है. यदि कोई व्यक्ति जानमाल का खतरा बताते हुए सूखा पेड़ काटने की गुहार लगता है तो उसे महीनों नहीं वर्षो लग जाता है.

एक विभाग दूसरे विभाग को जिम्मेदार बता कर अपना पल्ला झाड़ लेते है. हजारीबाग के नगर आयुक्त शैलेश लाल से जब पूछा गया कि शहर में लगे सूखे पेड़ हटाए नहीं जा रहे हैं. इससे लगातार हादसे की आशंका बनी रहती है.

चतरा में हुई घटना का जिक्र उनसे किया गया तो उन्होंने कहा कि शहर के अंदर सड़क किनारे जो पेड़ सूख गए है. उसकी पहचान कर कटवाने की पहल की जाएगी. नगर निगम की टीम इस तरह के पेड़ों को शीघ्र चयनित करने का काम करेंगी. इसके लिए विभाग की ओर से जल्द ही पहल की जाएगी. सभी सूखी पेड़ जल्द हटाए जाएंगे.
अधिक खबरें
NTPC कंपनी के अधिकारी और ग्रामीणों के बीच जोरदार झड़प, कई अधिकारी हुए घायल, परिवहन क्षतिग्रस्त
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 2:23 AM

हजारीबाग से एक बड़ी खबर सामने आई हैं. जहां बड़कागांव में एनटीपीसी कंपनी के अधिकारी और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. दरअसल, एनटीपागांव प्रखंड अंतर्गत महुगाई कला पंचायत के ग्राम सुकुल खपिया स्थित पंचायत सचिवालय में एनटीपीसी बादम कोल खनन परियोजना के लिए ग्राम सभा प्रस्तावित किया गया था.

नशा का शिकार होने के बाद चोरी के धंधे में उतर रहे युवक, पुलिस की कार्रवाई में दो गिरफ्तार
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 1:46 PM

कोर्रा थाना पुलिस ने मोबाइल छिनतई में लिप्त एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कनहरी पहाड़ी क्षेत्र पकड़े गए आरोपी अंशु के पास से से छिने गए मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है

हजारीबाग में पहाड़ के संरक्षण को लेकर आगे आये ग्रामीण
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 1:29 PM

सदर प्रखंड के सखिया पंचायत के जुलजुल पहाड़ के समीप सोमवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सदर प्रखंड उप प्रमुख रविकांत सिंह ने की. इस सभा में पंचायत के सभी प्रमुख सदस्य और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे

शिक्षा व्यवस्था की बदहाली के विरोध में अभियान शुरू, 1 लाख छात्रों से हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य, 19 सितंबर को रांची में छात्रों का विशाल प्रदर्शन
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 1:21 PM

झारखंड की बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) की राज्य इकाई ने एक बड़ा कदम उठाया है. शनिवार को संगठन ने ऑनलाइन माध्यम से एक विशाल हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की, जो 11 अगस्त से 19 सितंबर तक चलेगा

अस्पताल ले जाते समय 108 एम्बुलेंस की सेवा बीच रास्ते में  खराब, मरीज की जान खतरे में
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 7:50 PM

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के प्रति गंभीर सवाल खड़ा करने का मामला सामने आया है जिला चतरा के सदर अस्पताल में एक महिला मरीज इलाजरत थी जिनका नाम अंजू देवी वह चतरा के सदर अस्पताल से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के