प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: नगर निगम क्षेत्र में छड़वा डैम से होने वाली जलापूर्ति विगत कई दिनों से गंदे पानी के साथ की जा रही है, जिससे क्षेत्र के निवासी गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं. बरसात के मौसम में बीमारियों का खतरा पहले से ही अधिक होता है, ऐसे में अस्वच्छ जलापूर्ति स्थिति को और चिंताजनक बना रही है. झामुमो के केंद्रीय सदस्य मो. इजहार और जिला कोषाध्यक्ष मो. अख्तर ने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की मांग उठाई. केंद्रीय समिति सदस्य मो. इजहार ने इस संबंध में विभाग के ऊपर लापरवाही बरतने और ठेकेदार को निजी लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बगैर फिल्टर किए हुए पेय जलापूर्ति की जा रही है जिससे ठेकेदार को सीधे तौर पर लाखों का लाभ पहुंचाया जा रहा है.
पेयजल आपूर्ति विभाग पर आरोप लगाया कि वह नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने में असफल साबित हो रहा है और किसी प्रकार की जवाबदेही नहीं निभा रहा है. दोनों नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो कड़े कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने याद दिलाया कि गत वर्ष भी इसी तरह की समस्या पर आवाज उठाने के बाद ही विभाग ने संज्ञान लिया था और छड़वा डैम के वाटर सम्पिंग यार्ड में मोटरों की मरम्मत की थी. नेताओं ने पेयजल आपूर्ति विभाग से इस समस्या का तत्काल समाधान कर नगर निगम वासियों को राहत पहुंचाने की अपील की, अन्यथा आंदोलन का रास्ता अपनाने की चेतावनी दी. नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को लेकर मांग करने वालों में झामुमो नगर मिडिया प्रभारी कैसर जमाल, नगर उपाध्यक्ष राजीव वर्मा, राजदेव यादव आदि शामिल थे.