Wednesday, Aug 13 2025 | Time 07:19 Hrs(IST)
  • जोन्हा फॉल में मृत मिले डीपीएस म्यूजिक टीचर माइकल घोष के DNA मैच से पहचान, परिजन करेंगे अंतिम संस्कार
  • आईएचएम रांची ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
  • आईएचएम रांची ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
झारखंड


हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति से लोग परेशान, विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, दी चेतावनी

हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति से लोग परेशान, विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, दी चेतावनी

प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत





हजारीबाग/डेस्क: नगर निगम क्षेत्र में छड़वा डैम से होने वाली जलापूर्ति विगत कई दिनों से गंदे पानी के साथ की जा रही है, जिससे क्षेत्र के निवासी गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं. बरसात के मौसम में बीमारियों का खतरा पहले से ही अधिक होता है, ऐसे में अस्वच्छ जलापूर्ति स्थिति को और चिंताजनक बना रही है. झामुमो के केंद्रीय सदस्य मो. इजहार और जिला कोषाध्यक्ष मो. अख्तर ने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की मांग उठाई. केंद्रीय समिति सदस्य मो. इजहार ने इस संबंध में विभाग के ऊपर लापरवाही बरतने और ठेकेदार को निजी लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बगैर फिल्टर किए हुए पेय जलापूर्ति की जा रही है जिससे ठेकेदार को सीधे तौर पर लाखों का लाभ पहुंचाया जा रहा है.

 

पेयजल आपूर्ति विभाग पर आरोप लगाया कि वह नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने में असफल साबित हो रहा है और किसी प्रकार की जवाबदेही नहीं निभा रहा है. दोनों नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो कड़े कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने याद दिलाया कि गत वर्ष भी इसी तरह की समस्या पर आवाज उठाने के बाद ही विभाग ने संज्ञान लिया था और छड़वा डैम के वाटर सम्पिंग यार्ड में मोटरों की मरम्मत की थी. नेताओं ने पेयजल आपूर्ति विभाग से इस समस्या का तत्काल समाधान कर नगर निगम वासियों को राहत पहुंचाने की अपील की, अन्यथा आंदोलन का रास्ता अपनाने की चेतावनी दी. नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को लेकर मांग करने वालों में झामुमो नगर मिडिया प्रभारी कैसर जमाल, नगर उपाध्यक्ष राजीव वर्मा, राजदेव यादव आदि शामिल थे.
अधिक खबरें
पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे अपोलो अस्पताल, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:59 PM

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर सोमवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में भर्ती रामदास के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और परिजनों को संबल दिया.

गंगा मंडल में 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना, 13 और 14 अगस्त को साहेबगंज के सभी स्कूल बंद करने का आदेश
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:43 PM

निचली गंगा मंडल-2, में 11 अगस्त को 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना है. ऐसी परिस्थिति में साहेबगंज जिला में वैसे सरकारी एवं निजी विद्यालय जो गंगा नदी के किनारे अवस्थित है और बाढ़ से प्रभावित है, 13 अगस्त और 14 अगस्त को बंद रहेंगे. इसको लेकर साहेबगंज डीसी ने आदेश जारी किया है. सभी बाढ प्रभावित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेशित किया जाता है कि इस आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे.

नेमरा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, देखें PHOTOS
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:24 PM

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी आज नेमरा पहुंचे. सामने खड़े थे हेमंत सोरेन—सफेद वेश-भूषा में, चेहरे पर अपार दुख और आंखों में अपने पिता की यादें. इस रूप में उन्हें देखकर डॉ. अंसारी की आंखें भी नम हो गईं. उन्होंने कहा कि "सर, मैंने आपको इस रूप में कभी नहीं देखा. ऊपर वाले से दुआ करता हूं कि यह वेश-भूषा किसी को ना पहननी पड़े." डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन हमारे राम से भी बढ़कर हैं, और मैं उनका हनुमान हूं. हर दुख में, चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा रहूंगा. इस मुलाकात के दौरान डॉ इरफान अंसारी काफी भावुक दिखे. उन्होंने मुख्यमंत्री को सांत्वना दी.

कल राजधानी रांची के इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, देख लें पूरी डिटेल्स
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 7:27 PM

विद्युत शक्ति उपकेंद्र -पॉलीटेक्निक में पावर ट्रांसफार्मर, वीसीबी, बसबार इत्यादि में 13 अगस्त 2025 को सामान्य अनुरक्षण कार्य किया जाएगा.

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 92वीं बैठक में शामिल हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 6:42 PM

प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा में आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की 92वीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने राज्य में वित्तीय समावेशन एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बैंकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.