प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने प्रखण्डवासियों, खासकर गौ-पालकों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि अब मवेशियों को खुले में छोड़ने की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई निश्चित है. थाना प्रभारी ने बताया कि जीटी रोड (NH-19), चौपारण–चतरा रोड, बसरिया रोड और एनएचएआई के कई अन्य मार्गों पर इन दिनों आवारा पशुओं का जमावड़ा आम दृश्य बन चुका है. अचानक सड़क पर आ जाने से दोपहिया से लेकर भारी वाहनों तक के चालक नियंत्रण खो देते हैं और हादसे हो जाते हैं.
पिछले 3–4 दिनों में हुई कई दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण यही लापरवाही रही है. इनमें कई लोगों की जान गई है और कई परिवारों को आर्थिक व मानसिक आघात पहुंचा है.
थाना प्रभारी ने खासकर रात में पशुओं को खुला छोड़ने पर रोक लगाने की अपील की. उन्होंने कहा-
"थोड़ी सी जिम्मेदारी दिखाकर हम न केवल अपने पशुओं की रक्षा कर सकते हैं, बल्कि कई मासूम जिंदगियां भी बचा सकते हैं."
उन्होंने चेतावनी दी कि सड़क पर मवेशी छोड़ने वालों के खिलाफ नियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह समस्या केवल कानून से नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और जागरूकता से ही खत्म हो सकती है. लोग अपने मवेशियों को हमेशा घर या बाड़े में बांधकर रखें. रात में पशुओं को सड़क पर न छोड़ें.
दुर्घटना में घायल होने पर तुरंत पुलिस और पशु चिकित्सक को सूचना दें.यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सड़क सुरक्षित रहे.