न्यूज़11 भारत
रांची /डेस्क: भारत पाक के बीच स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. पाकिस्तान के हर मिसाईल अटैक का भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. सीमा पर स्थिति ऐसी बनी हुई है कि कभी भी युद्ध छिड़ सकता है.
भारत पाक के बीच हो रहे आर्मी गतिविधि की जानकारी सोफिया कुरैशी दे रही है. बता दें कि सोफिया कुरैशी इंडियन आर्मी की प्रतिष्ठित अफसर में से एक है. आईए जानते हैं कि आखिर इंडियन आर्मी मे अफसरों का सिक्वेंस क्या है.
इंडियन आर्मी का सबसे बड़ा पद फिल्ड मार्शल का होता है इसे सीनियर आर्मी अफसर को दिया जाता है. इसके बाद पद आता है जनरल का, सामान्यता आर्मी का जनरल ही थलसेना का अध्यक्ष होता है. वहीं तीसरा सबसे बड़ा पद आता है लेफ्टिनेंट जनरल का फिर मेजर जनरल की पोस्ट आती है. यह थलसेना का चौथा सबसे बड़ा पद होता है.
इसके बाद ब्रिगेडियर आर्मी का नंबर आता है जो 5वां सबसे बड़ा अधिकारी होता है. इनके कपड़े में तीन स्टार और अशोक स्तंभ लगा होता है. इसके बाद करनल का पद आता है. कर्नल के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल यह 7वां सबसे बड़ा अधिकारी होता है. इसके बाद आता है मेजर का पद. मेजर के बाद कैप्टन का पद आता है. सबसे छोटा लेफ्टिनेंट का पद आता है. बता दें कि एनडीए पास करने के बाद लेफ्टिनेंट पद से ही शुरुआत होती है.