न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के पूर्वोत्तर राज्य असम में मंगलवार सुबह धरती कांप उठी हैं. मांजा इलाके में सुबह 9:22 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 दर्ज की गई. भूकंप के कारण कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र असम के मांजा क्षेत्र में था. भूकंप की गहराई कम होने की वजह से झटके कुछ इलाकों में स्पष्ट रूप से महसूस किए गए. लोगों ने बताया कि अचानक फर्श और दीवारें हिलने लगीं, जिससे घबराकर वे घर से बाहर आ गए.
बता दें कि, असम इससे पहले भी भूकंप की मार झेल चुका हैं. इसी साल फरवरी में गुवाहाटी, नागांव और तेजपुर में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था. असम का भूगोल इसे भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील जोन में रखता है, जहां हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप अक्सर दर्ज किए जाते हैं.