न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रासीलिया पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने पारंपरिक अंदाज से उनका अभिनंदन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीयों से मुलाकात कर बातचीत की. वहां का माहौल किसी उत्सव जैसा प्रतीत हो रहा था. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के पहुंचते ही वहां भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे. इसके बाद वहां के लोगों ने मोदी-मोदी के भी नारे लगाए.
ब्रासीलिया पहुंचने के पश्चात पीएम मोदी ने खुद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि कुछ समय पहले ही ब्रासीलिया पहुंचा हूं. भारतीय समुदाय ने एक यादगार स्वागत किया, जिसने एक बार फिर यह दर्शाया कि हमारा प्रवासी समुदाय कितना भावुक है अपनी जड़ों से कितना जुड़ा हुआ हैं.