प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: प्रखंड मुख्यालय स्थित आदिवासी बालिका छात्रावास के रास्ते की समस्या और बस स्टैंड के विस्थापित दुकानदारों के मुद्दे को लेकर प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने उपायुक्त को पत्र लिखकर तत्काल पहल की मांग की है. संतोषी शेखर ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि दो दशक पूर्व बने आदिवासी बालिका छात्रावास के रास्ते को पंचायत की जलापूर्ति टंकी बनाकर अवरुद्ध कर दिया गया है.
वर्तमान में अंचल और विशेष प्रमंडल द्वारा छात्रावास के लिए वैकल्पिक रास्ता बस स्टैंड होते हुए निर्धारित किया जा रहा है, जो छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपयुक्त नहीं है. उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया है कि परियोजना बालिका उच्च विद्यालय परिसर से ही छात्रावास के लिए सीधा रास्ता जोड़ा जाए. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी सुरक्षा कारणों से इसी रास्ते का प्रस्ताव दिया गया था.
इसके अतिरिक्त, संतोषी शेखर ने उपायुक्त का ध्यान प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड क्षेत्र में दुकानदारों की समस्याओं की ओर आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि स्वपोषित योजना के तहत दुकानों के निर्माण की योजना है, जिसके लिए 95 विस्थापितों ने आवेदन दिया है. लेकिन जिला परिषद की बैठक नहीं होने के कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है.उन्होंने मांग की कि जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता और विशेषकर बारिश के मौसम तक, विस्थापित दुकानदारों को हटाया न जाए. बारिश में उन्हें हटाए जाने पर उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो सकता है. उन्होंने विश्वास जताया कि जैसे ही दुकान निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू होगी, दुकानदार स्वयं अपनी दुकानें हटा लेंगे.