झारखंडPosted at: जुलाई 28, 2025 जमीन के नाम पर ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/ : बरवाडीह पुलिस टीम के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए कल्याणपुर निवासी सरिता देवी की शिकायत पर जमीन के रसीद कटवाने और उत्तराधिकार प्रमाण पत्र समेत अन्य कामों के नाम पर 22 लख रुपए की ठगी करने के आरोपी अभिमन्यु कुमार उर्फ रवि पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. थाना प्रभारी राजन अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई जिसको लेकर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की गई है जहां आरोपी के द्वारा कुछ महत्वपूर्ण महिला के जमीन के काम करने नाम पर कई किस्तों में उसे लगभग 22 लख रुपए की ठगी की गई थी. थाना प्रभारी यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ अन्य लोगों से भी ठगी करने के मामले की जानकारी मिली है उसकी भी जांच की जा रही है.