झारखंडPosted at: जुलाई 29, 2025 खतरे के निशान से एक फिट नीचे पहुंच गया है हटिया डैम का वाटर लेवल, जांच के बाद तय होगा फाटक अभी खोला जाए या नहीं
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हटिया डैम का वाटर लेवल खतरे के निशान से एक फिट नीचे पहुंच गया. मैकेनिकल डिपार्टमेंट की पीएचडी की टीम डैम पर मौजूद है.दोपहर में अधिकारियों की टीम विजिट करके यह तय करेगी कि डैम का फाटक अभी खोला जाए या नहीं. डैम का फटक खुलने वाला है, यह खबर सुनकर डैम पर लोगों की भीड़ लगने लगी है.