न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को तेज बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के सरकारी आवास की बाउंड्री वॉल अचानक गिर गई, जिससे वहां से गुजर रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब श्याम उरांव और विनय कुमार किसी कार्य से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश के बीच बाउंड्री वॉल उनकी बाइक पर आकर गिर गई. दोनों युवक मलबे के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय युवकों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जर्जर दीवारों की स्थिति की जांच कराए जाने और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.