झारखंडPosted at: जुलाई 21, 2025 वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का किया आग्रह
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने विधानसभा अध्यक्ष से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा परिसर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित किए जाने का अनुरोध किया. मंत्री ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर का योगदान अमूल्य है, और उनकी प्रतिमा विधानसभा जैसे लोकतांत्रिक संस्थान में स्थापित होना न सिर्फ प्रतीकात्मक सम्मान होगा, बल्कि प्रेरणा का भी स्रोत बनेगा. विधानसभा अध्यक्ष ने प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया.