मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: गिरिडीह और देवघर जिले के बॉर्डर पर बसे आदिवासी बहुल गांव लफरीटांड, चेचाली गांव होते हुए बिहार को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है डाक बंगला चौक से होकर जाने वाली यह सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और गड्ढे में पानी जमा हो गया है जो तालाब में तब्दील हो गया है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहती है खासकर इस इलाके के ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
यह गांव सड़क के एक और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन तो वहीं सड़क के दूसरी ओर मंत्री हफ़ीजुल हसन मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के बीच में बसे गांव विकास की बाट जोह रहा है यहां के ग्रामीण पुर्व मुखिया शिवलाल किस्कू,उदय कुमार मंडल, इतवारी सिंह, अजय किस्कू, चुड़का मुर्मु, मनोज मुर्मु मीरूलाल किस्कू सहित दर्जनाधिक ग्रामीणों ने इस तालाब नुमा सड़क पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना मुर्मू सोरेन, हफीजुल हसन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नारेबाजी के साथ बीच सड़क पर कीचड़ में धन रोपनी कर विरोध प्रदर्शन किया.
लोगों ने बताया कि चुनाव से पूर्व यहां के दोनों विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने सड़क मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया था लेकिन चुनाव जीतने के सालों बीत जाने बाद भी अब तक सड़क का निर्माण मरम्मती का कार्य शुरू नहीं किया गया है वहीं सड़क के बीचो-बीच पानी जमने से तालाब में तब्दील हो गया है जिससे यहां पर लोगों पर आवाजाही में भारी परेशानी सामना करना पड़ता है उन्होंने इन सभी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला है और उनके खिलाफ नारेबाजी की बताया इस सड़क से जीतपुर, नेडासीमर, सीरी ,जितवाबहियार, बड़गुंडा, सलगाडीह सहित दर्जनों गांव होते हुए बिहार को जोड़ती है.
यह भी पढ़ें: कार और बाइक की टक्कर में तीन गंभीर रूप से घायल, एंबुलेंस नहीं मिलने से 45 मिनट तक तड़पते रहे घायल