अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
सिल्ली/डेस्क: गूंज परिवार सिल्ली ने मुरी स्थित सिंगपुर नर्सिंग होम के साथ मिलकर कार्डियक एंबुलेंस सेवा बेहतर करने के लिए एक सैद्धांतिक समझौता किया. सिल्ली स्टेडियम परिसर में एक सादे समारोह में प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र बड़ाईक व गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह के उपस्थिति में गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव दुबराज महतो एवं सिंगपुर नर्सिंग होम के निदेशक डॉ रमनेश प्रसाद ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर एक दूसरे को सौंपा. जयपाल सिंह ने कहा कि राज्य सभा सांसद दीपक प्रसाद के सांसद मद से प्राप्त इस एम्बुलेंस में बेहतर चिकित्सिक एवं तकनीकी दल की सेवा सुनिश्चित करने के लिए यह समझौता किया गया. अब एम्बुलेंस में क्षेत्र के लोगों को और बेहतर सुविधा निशुल्क उपलब्ध होगी.
उन्होंने कहा गूंज परिवार एम्बुलेंस का रखरखाव एवं चालक दल का प्रबंधन करेगा, वहीं सिंगपुर नर्सिंग होम मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करेगा, जिसमें विशेषज्ञों की टीम और आवश्यक दवाएं शामिल हैं. दुबराज महतो ने कहा यह समझौता एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि क्षेत्र में दुर्घटना से गंभीर रूप से घायल एवं हृदय रोगियों को समय पर अब और बेहतर चिकित्सा सहायता प्रदान करने में मदद करेगा. डॉ रमनेश ने कहा यह समझौता चिकित्सा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के लिए एक सकारात्मक विकास है क्योंकि यह उन्हें समय पर और बेहतर चिकित्सा सहायता प्राप्त करने में मदद करेगा. यह एक विशेष एंबुलेंस है जो गंभीर रूप से घायल एवं हृदय रोगियों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सुसज्जित है. इसमें हृदय गति की निगरानी, वेंटिलेशन, और अन्य आवश्यक उपकरण शामिल हैं. इस मौके पर ब्रजेश प्रसाद, समीर सिंह, नितिश महतो एवं एम्बुलेंस के चिकित्सिय दल उपस्थित थे.