प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: छिपादोहर थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के पास सोमवार को एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद सबसे चिंताजनक स्थिति तब बनी जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, छिपादोहर में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी. जिसके चलते घायलों को घटना स्थल पर ही 45 मिनट तक सड़क किनारे तड़पते रहना पड़ा.
वही घायलों की पहचान लालेश्वर उरांव (32 वर्ष), जयंती कुमारी (12 वर्ष) और पनपतिया देवी (40 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनों खैरही टोला, पुरानी डबरी पंचायत चोरहा, थाना सरजू टीओपी, जिला लातेहार के रहने बताए जा रहे हैं,जो अपने रिश्तेदार के घर जुरुहार से लौट रहे थे. इसी दौरान जिलेबिया मोड़ के पास उनकी बाइक जिसका नम्बर संख्या जेएच 19 एफ 2117 की टक्कर सामने से आ रही एक मारुति सुजुकी बरेजा कार संख्या जेएच01जीडी9631 से हो गई.
वही हादसे में लालेश्वर उरांव और जयंती कुमारी के पैरों में गंभीर चोटें आईं. राहगीरों की सूचना पर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एएसआई राजेश कुमार और अनंत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिपादोहर में एंबुलेंस नहीं रहने के कारण, बरवाडीह से एंबुलेंस बुलानी पड़ी, जिसे पहुंचने में लगभग 45 मिनट लग गए.
इस दौरान घायल सड़क किनारे गंभीर अवस्था में पीड़ा झेलते रहे. बाद में तीनों को बरवाडीह अस्पताल भेजा गया. जहां घायलों की प्राथमिक इलाज करने के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए 108 के माध्यम से एमएमसीएच मेदनीनगर रेफर किया गया.वही पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. वही स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. वही हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य व्यवस्था एवं कार्यप्रणाली पर गंभीर चिंता जाहिर की. वही स्थानीय का कहना है कि छिपादोहर जैसे सुदूर क्षेत्र में 24 घंटे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होनी चाहिए. वही ग्रामीणों का आरोप है कि एंबुलेंस चालक अक्सर छिपादोहर में रहने की बजाय बरवाडीह में ही रहता है. जिससे आपात स्थिति में समय पर मदद नहीं मिल पाती. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग इस लापरवाही पर संज्ञान ले और छिपादोहर स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस सहित पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा तत्काल बहाल की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही किसी की जान न ले सके.
यह भी पढ़ें: कोडरमा झामुमो अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दिल्ली में की मुलाकात