शयामानंद सिह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के मिरहट्टी गांव के प्राथमिक विद्यालय यादव टोला का भवन जर्जर होने पर इस विद्यालय को मिरहट्टी मध्य विद्यालय में सीप्ट कर देने पर छः शिक्षक को पढन-पाढन कराने में दिक्कत हो रही है.
मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानंद दास ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय यादव टोला मिरहट्टी के शिक्षक अमीतान्शु कुमारी, रुपेश कुमार वर्मा, रामवीर कुमार, रितेश कुमार, प्रमोद कुमार, डेजी कुमारी, शिक्षक, मिरहट्टी के प्राथमिक विद्यालय यादव टोला में विर्गत दो माह से मई और जून से शैक्षणिक कार्य नहीं करने एवं शैक्षणिक कार्य दुसित कर देने के कारण ग्रामीणों के द्वारा बाध्य होकर शैक्षणिक कार्य नहीं करने पर इन सभी शिक्षकों को स्कूल से बाहर कर दिया है. वहीं प्राथमिक विद्यालय यादव टोला मिरहट्टी के प्रधानाचार्य अमीतान्शु कुमारी ने बताया प्राथमिक विद्यालय यादव टोला मिरहट्टी को दस मई 2025 को हमारे सभी शिक्षक वर्ग कक्ष में पढन-पाढन का कार्य कर रहे थे.
मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानंद दास ने हम सभी शिक्षको से कहा है कि पार्टीका लाए नहीं तो क्लास से बाहर जाएं. प्रधानाचार्य दयानंद दास के द्वारा विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करने पर आज 30 जून को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती को शिकायत करने पर आज से बीआरसी में ही योगदान देने की बात कही गई है. आपको बताते चलें कि एक जून 2025 से 22 जून 2025 तक विघालय में गर्मी की छुट्टी थी.