संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बेतिया में लगातार भूमि विवाद बढ़ते ही जा रहा हैं. भूमि विवाद के कारण लोग घायल पर घायल हो रहें हैं. ताजा मामला बेतिया के नरकटियागंज से हैं जहां नरकटियागंज के अलग अलग क्षेत्रों में भूमि विवाद में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया हैं. पहली घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुहवा गांव की हैं जहां जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया है. पंचायत के दौरान सरपंच पुत्र और उनके परिवार पर दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में सरपंच पुत्र के साथ करीब आधा दर्जन महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पंचायत हो रहा था तभी गांव के ही कुछ दबंग ने सरपंच के घर पर धावा बोल दिया. आरोपियों ने पहले घर में तोड़फोड़ की और फिर परिवार के सदस्यों को पीटना शुरू कर दिया. घटना के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में सरपंच पुत्र और कई महिलाएं शामिल हैं. सरपंच पुत्र का कहना है कि यह हमला पूरी तरह से पूर्व नियोजित था और भूमि विवाद के चलते उन्हें और उनके परिवार को निशाना बनाया गया. घटना के बाद 112 की पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया.
वहीं दूसरी घटना नरकटियागंज के अजुआ गांव के वार्ड नंबर 8 की हैं जहां रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के तरफ से जमकर लाठियां चलने लगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. बता दें कि रामजी राम जबरदस्ती रास्ते पर अपना घर बना रहे थे तभी उमेश राम ने इसका विरोध किया. तभी दोनों पक्षों के तरफ से लाठियां चलने लगी. एक पक्ष निजी जमीन तो दूसरे पक्ष सार्वजनिक रास्ते की बात बता रहे है जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस विवाद में करीब आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं.