Thursday, Jul 3 2025 | Time 01:29 Hrs(IST)
बिहार


राजद विधायक रीत लाल यादव को जेल में टॉर्चर, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती, नशे में धुत सुरक्षा कर्मियों ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी

राजद विधायक रीत लाल यादव को जेल में टॉर्चर, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती, नशे में धुत सुरक्षा कर्मियों ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी

शयामानंद सिह/न्यूज11 भारत


भागलपुर/डेस्कः भागलपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है राजद विधायक रीत लाल यादव जिन्हें सुरक्षा कारणों से भागलपुर केंद्रीय कारा में रखा गया था अब टॉर्चर और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोपों के कारण सुर्खियों में हैं.

 

सूत्रों के अनुसार, रीत लाल यादव को जेल के तृतीय खंड में रखा गया था. वहीं उन्हें जेल में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके खिलाफ उन्होंने अनशन शुरू कर दिया था आज उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस के ज़रिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में जब ट्रॉलीमैन उन्हें स्ट्रेचर पर लेकर इमरजेंसी वार्ड की ओर ले जा रहा था उसी दौरान विधायक ने एक सुरक्षा कर्मी से तंबाकू की मांग की.

 

सुरक्षा कर्मी ने अपने हाथ से तंबाकू निकालकर उन्हें देने की कोशिश की इस पूरी घटना को मीडिया के कैमरे रिकॉर्ड कर रहे थे लेकिन जैसे ही सुरक्षा कर्मियों को इसका पता चला वे भड़क उठे और मीडिया कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी शुरू कर दी.

 

मौके पर मौजूद पत्रकारों का आरोप है कि सुरक्षा कर्मी नशे की हालत में थे. उनका बोलने का अंदाज़ लड़खड़ाती जुबान और आक्रामक रवैया वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है. एक सुरक्षाकर्मी ने तो मीडियाकर्मियों से साफ शब्दों में कह दिया जो करना है कर लो. इस पूरे घटनाक्रम ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है और रीत लाल यादव की स्थिति पर क्या बयान जारी होता हैं. 

 


 


 


 

अधिक खबरें
मुंगेर में वांछित महिला नक्सल रूबी देवी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 7:00 PM

मुंगेर जिले की वांछित महिला नक्सली रुबी देवी गिरफ्तार हुई है. एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं लखीसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुंगेर जिले की वांछित महिला नक्सली रुबी देवी, पति विलक्षण कोड़ा उर्फ बिलेछन कोड़ा उर्विफ लोचन कोड़ा, सा० गोबरदाहा कोड़ासी थाना चानन थाना क्षेत्र से, उसके घर से किया गिरफ्तार किया. उक्त महिला नक्सली के विरुद्ध

आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण का मामला आया सामने, सारण पुलिस ने 6 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 6:48 PM

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पत्र के आलोक में सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार महिला थाना के नेतृत्व में टीम गठित कर एकमा थाना अंतर्गत आर्केस्ट्रा संचालकों के अड्डों पर छापेमारी की गई इसी क्रम में आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाए जाने वाली 6 नाबालिग लड़कियों जिन में बिहार से 3 दिल्ली की एक नेपाल की एक एवं पश्चिम बंगाल की एक को मुक्त कराया गया.

चेकिंग के दौरान देसी कट्टे के साथ दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 6:37 PM

सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया और पूछताछ के क्रम में तलाशी ली गई जिस दौरान एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस बरामद कर, गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार युवक का नाम रंजीत कुमार पिता स्वर्गीय मदन राय घर

कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वर्णिका ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाला आरोपी पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 5:42 PM

भागलपुर कोतवाली थाना अंतर्गत स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक को 22 जून 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर 9798886327 से फोन कर रंगदारी की मांग की गई जब ज्वेलर्स मालिक ने रंगदारी देने से इनकार किया, तो उसे जान से मारने और लूट की धमकी दी गई. इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना कोतवाली में सं-73/25 के तहत

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, खेत से घर लौटते वक्त हुआ हादसा
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 5:31 PM

भागलपुर कहलगांव थाना क्षेत्र के मोतियानी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय वृद्ध की जान चली गई. मृतक की पहचान राजदेव मंडल के रूप में हुई है. वे खेत से मूंग तोड़कर अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद घायल राजदेव मंडल को कहलगांव से गंभीर हालत में मायागंज