राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज11 भारत
नालंदा /डेस्कः नालंदा थाना क्षेत्र के पन्हेस्सा मस्जिद के पास 19 जून को जमीन ब्रोकर रजी अहमद उर्फ नन्हू की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से चार को पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से कोलकाता पुलिस के सहयोग से और एक को नालंदा जिले से पकड़ा गया है. पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के बाद तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर यह कार्रवाई की गई. मृतक की पत्नी रूमाना खातून द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी.
एसपी ने बताया कि घटना के पीछे जमीन विवाद प्रमुख कारण रहा. मृतक रजी अहमद का मोहम्मद साकिब नामक व्यक्ति से पन्हेस्सा में जमीन को लेकर विवाद था. इसी रंजिश में साकिब ने पेशेवर शूटरों की मदद से हत्या की साजिश रची और घटना को अंजाम दिलवाया. फिलहाल घटना का मास्टरमाइंड मोहम्मद साकिब फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक पिस्टल और एक लोडेड पिस्तौल बरामद किया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने कोलकाता पुलिस के सहयोग को अहम बताया और कहा कि जल्द ही फरार मुख्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.