Wednesday, Jul 2 2025 | Time 04:00 Hrs(IST)
बिहार


नालंदा में जमीन विवाद को लेकर रजी अहमद की हत्या, पुलिस ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड साकिब अब भी फरार

नालंदा में जमीन विवाद को लेकर रजी अहमद की हत्या, पुलिस ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड साकिब अब भी फरार
राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज11 भारत
नालंदा /डेस्कः नालंदा थाना क्षेत्र के पन्हेस्सा मस्जिद के पास 19 जून को जमीन ब्रोकर रजी अहमद उर्फ नन्हू की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से चार को पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से कोलकाता पुलिस के सहयोग से और एक को नालंदा जिले से पकड़ा गया है. पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के बाद तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर यह कार्रवाई की गई. मृतक की पत्नी रूमाना खातून द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी.
 
एसपी ने बताया कि घटना के पीछे जमीन विवाद प्रमुख कारण रहा. मृतक रजी अहमद का मोहम्मद साकिब नामक व्यक्ति से पन्हेस्सा में जमीन को लेकर विवाद था. इसी रंजिश में साकिब ने पेशेवर शूटरों की मदद से हत्या की साजिश रची और घटना को अंजाम दिलवाया. फिलहाल घटना का मास्टरमाइंड मोहम्मद साकिब फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. 

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक पिस्टल और एक लोडेड पिस्तौल बरामद किया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने कोलकाता पुलिस के सहयोग को अहम बताया और कहा कि जल्द ही फरार मुख्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

 

 

अधिक खबरें
पटना में पुलिसकर्मियों पर बढ़ते हमले, गांधी मैदान में चेकिंग के दौरान कार से कुचलने की कोशिश, दो गिरफ्तार
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 6:21 PM

राजधानी पटना में कानून की रक्षा करने वाले ही अब असुरक्षित होते नजर आ रहे हैं. बीते 20 दिनों के भीतर पुलिसकर्मियों को कुचलने की यह तीसरी घटना सामने आई है. ताजा मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान एक कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की.

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 5:18 PM

भागलपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

जीविका दीदियों ने संभाला प्रखंड कार्यालयों की साफ-सफाई का कार्य
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 5:12 PM

भागलपुर, जीविका दीदियों के द्वारा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों में साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है जिले के तीन प्रखंडों गोराडीह, गोपालपुर और नारायणपुर के प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार से साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है

डाक्टर डे के मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता द्वारा शहर के नामी-गिरामी डाक्टर को किया सम्मानित
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 5:03 PM

भागलपुर सुल्तानगंज के घाट रोड स्थीत दीन हितैषिणी संस्था में डाक्टर डे को लेकर लायंस क्लब के द्वारा डाक्टर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Bihar Politics: बिहार महागठबंधन में शामिल होगा JMM, 4-5 सीटों पर बन सकती है सहमति !
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 4:36 PM

विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच बिहार की राजनीति में एक अहम मोड़ सामने आया है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) जल्द ही बिहार महागठबंधन का हिस्सा बन सकता है. सूत्र बताते हैं कि गठबंधन में जेएमएम को 4 से 5 लोकसभा सीटें दी जा सकती हैं. यह सीटें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अपने कोटे से देगा. अगर अंतिम सहमति बनती है, तो यह पहली बार होगा जब जेएमएम बिहार की राजनीति में इतने बड़े स्तर पर भागीदारी निभाएगा.