न्यूज11 भारत
मोतिहारी/डेस्कः एक बड़ी खबर मोतिहारीं से सामने आई है जहां हथियार बंद अपराधियो ने सीएसपी संचालक से 5 लाख रुपए लूट लिया हैं. घायल सीएसपी संचालक अस्पताल में इलाजरत है और मौके पर पुलिस पहुच चुकी है. घटनां पिपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के पास की हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिपराकोठी निवासी अनिरुद्द कुमार सीएसपी संचालक है और आज सुबह वो अपने घर से कार से सीएसपी जमुनिया जा रहा था. कार में लगभग पांच लाख रुपए चेकबुक लैपटॉप सबकुछ रख कर पिपरा थाना क्षेत्र के सीएसपी सेंटर पर जा रहे थे तभी जमुनिया गांव की ओर से दो बाइक पर सवार कुछ अपराधियों ने उनके कार को घेर लिया और हथियार के बल पर कार क शीशे तोड़ दिया और कार में रखे लगभग 5 लाख रुपए साइन किया हुआ चेक बुक लैपटॉप सब लूट लिया इस बीच सीएसपी संचालक अनुरुद्द ने अपराधियो का विरोध किया तो अपराधियो ने गोली चला दी जिसमें अनुरुद्द के बांह में गोली लगी.
इस बीच अपराधी भागने में सफल रहे. वही स्थानीयों लोगो के सूचना पर मौके पर पुलिस पहुच कर घटनां के जांच में और अपराधियों के गिरफ़्तारी में जुट गई है. साथ ही घायल या अनिरुद्द को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा हैं.