अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्क: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में प्रशासनिक सेवा में चयनित गुरुकुल विद्या निकेतन, बुंडू की पूर्व छात्रा नेहा कुमारी को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नेहा की सफलता को पूरे गुरुकुल परिवार ने गर्व के साथ साझा किया.
समारोह की अध्यक्षता कर रहे गुरुकुल के अध्यक्ष अनुप चेल ने नेहा की प्रशंसा करते हुए कहा कि "नेहा ने न केवल विद्यालय का, बल्कि अपने परिवार का भी मान-सम्मान बढ़ाया है. यह सफलता छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है. हम सभी छात्रों से अपेक्षा करते हैं कि वे नेहा से प्रेरणा लें और लगन व अनुशासन के साथ तैयारी करें."
नेहा ने साझा किया प्रेरणादायक सफर
अपने अनुभव साझा करते हुए नेहा ने कहा, "मैं आज जो कुछ भी हूं, उसमें मेरे माता-पिता, गुरुकुल में सिखाया गया अनुशासन और शिक्षकों की अहम भूमिका है. मैं पढ़ाई में सामान्य थी, लेकिन गुरुकुल में नामांकन के बाद मेरे जीवन ने एक नया मोड़ लिया. मेरी हिंदी की मजबूत नींव यहीं रखी गई."
नेहा ने आगे बताया कि जेपीएससी में चयनित वरिष्ठ छात्र मुकेश मछुवा के एक पुराने संबोधन से उन्हें गहरी प्रेरणा मिली. उसी दिन से उन्होंने दिन-रात मेहनत शुरू कर दी और घर पर ही अध्ययन कर सफलता हासिल की. उन्होंने कहा कि "सिविल सेवा में जाने के लिए सबसे जरूरी चीज है धैर्य, मेहनत और आत्मविश्वास."
गुरुकुल परिवार ने किया भावभीना सम्मान
गुरुकुल के सचिव दीपक जायसवाल ने कहा कि नेहा की यह सफलता बिना ट्यूशन और ऑनलाइन क्लास के केवल घर पर मेहनत से प्राप्त की गई है. उन्होंने इसे न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया, बल्कि यह भी कहा कि नेहा अब आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्तंभ बन गई हैं.
विद्यालय के प्राचार्य उज्ज्वल चंद्र धिवर ने कहा, "गुरु को सबसे बड़ी खुशी तब मिलती है जब उसका छात्र ऊँचे पदों पर पहुंचता है. नेहा की सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदार, तो कोई भी बाधा सफलता की राह नहीं रोक सकती."
कवि दिलीप दास ने दी शुभकामनाएं
गुरुकुल के कवि नायेक दिलीप दास ने नेहा को शुभकामनाएं देते हुए छात्रों को कई उपयोगी टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा कि नेहा की सफलता यह संदेश देती है कि सीमित संसाधनों में भी बड़ी उपलब्धि संभव है.
सम्मान के क्षण
समारोह के अंत में गुरुकुल विद्या निकेतन, गुरुकुल पब्लिक स्कूल एवं गुरुकुल परिवार की ओर से नेहा कुमारी को पुष्पगुच्छ, उपहार, प्रशस्ति पत्र, और उनके माता-पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर उप-प्राचार्य पंचानन महतो, अर्जुन गोराई, अम्बुज दत्ता, लक्ष्मी जायसवाल, गुरुकुल के हिंदी और इंग्लिश मीडियम के सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त से पहले हर हाल में पंचायत कमेटी का विस्तार एवं बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति सुनिश्चित करें - प्रखंड अध्यक्ष मंडल