प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क:- शिव मंदिर ढलाई में सीपेज होने से ग्रामीणों ने आरकेडी कंपनी पर कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है,एनएच 23 पलमा गुमला सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क किनारे कई मंदिरों को तोड़कर आरकेडी कंपनी द्वारा उस मंदिर को दूसरे स्थान में बनाया जा रहा है.इस निमित ब्लॉक चौक भरनो स्थित शिव मंदिर को भी तोड़कर बगल में ही नया मंदिर बनाया जा रहा है.विगत 25 दिन पहले उक्त मंदिर की छत ढलाई की गई है,मंदिर निर्माणाधीन है,लेकिन शनिवार को जब बारिश हुई तो छत से मंदिर के अंदर पानी टपकना शुरू हो गया.इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो कई लोग मंदिर पहुंचे और इसका विरोध जताया.मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही ने कहा कि शिवि मंदिर निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है,एक दिन की हल्की बारिश में छत से पानी सीपेज करने लगा है अभी बरसात का मौसम बाकी है,आरकेडी कंपनी द्वारा छत ढलाई का काम गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया,इसलिए ऐसी स्थिति बनी.आरकेडी कंपनी को आस्था से खिलवाड़ नहीं करने देंगे.कंपनी को फिर से मंदिर तोड़कर नए सिरे से मंदिर निर्माण का कार्य करना होगा.मौके पर श्रीकांत केशरी,देवकुमार गुप्ता,चंद्रशेखर शाही,प्रमोद केशरी,टिंकू केशरी,हर्ष गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.