Monday, May 5 2025 | Time 03:07 Hrs(IST)
झारखंड » गुमला


घाघरा कुआं में गिरने से 90 साल की वृद्धा की हुई मौत

घाघरा कुआं में गिरने से 90 साल की वृद्धा की हुई मौत

पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत

गुमला/डेस्क: घाघरा थाना क्षेत्र के बेलागड़ा निवासी सोमारी देवी 90 वर्षीय वृद्धा की मौत कुएं में डूबने से हो गयी. घटना रविवार अहले सुबह की है. घटना के बावत मृतक के परिजन सुरेंद्र उरांव ने बताया कि रविवार की सुबह वह उठ कर करीब साढ़े पांच बजे अपने कुएं की ओर गया तो देखा कि टार्च जल रहा है. टार्च जलता देख वह कुएं के करीब गया तो देखा कि सोमारी का शव कुएं के ऊपर तैर रहा है. सुरेंद्र ने घर वालों को इसकी सूचना दी. थाने को भी इसकी सूचना दी गई. पुलिस घटना स्थल पहुँच शव को कब्जे में कर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने के कारण सोमारी कुएं में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई.
 
 
अधिक खबरें
भरनो भाजपा कार्यालय के पास भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व आईजी डॉ अरुण उरांव ने की कार्यकताओं के साथ बैठक
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 7:03 PM

भाजपा कार्यालय भरनो के समीप भाजपा मंडल भरनो का एक आवश्यक बैठक मंडल विस्तार को लेकर मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

घाघरा में सक्रिय हुऐ ड्रग्स माफिया घाघरा प्रखंड बन रहा नशे का हब बर्बाद हो रहे हैं युवा एवम स्कूली छात्र
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 5:33 PM

घाघरा थाना क्षेत्र धीरे धीरे नशे का हब बनता जा रहा है.कहते हैं कि किसी भी समाज और देश का भविष्य वहां के युवा तय करते हैं लेकिन जब यही हुआ रास्ता भटक कर नशे की चपेट में आ जाए तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता है

घाघरा कुआं में गिरने से 90 साल की वृद्धा की हुई मौत
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 12:55 PM

घाघरा थाना क्षेत्र के बेलागड़ा निवासी सोमारी देवी 90 वर्षीय वृद्धा की मौत कुएं में डूबने से हो गयी. घटना रविवार अहले सुबह की है. घटना के बावत मृतक के परिजन सुरेंद्र उरांव ने बताया कि रविवार की सुबह वह उठ कर करीब साढ़े पांच बजे अपने कुएं की ओर गया तो देखा कि टार्च जल रहा है.

गुमला में चोरों का आतंक: बंद घर से 57 हजार नकद और जेवरात उड़ाए, पुलिस की गश्ती पर उठे सवाल
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 9:07 AM

गुमला शहरी क्षेत्र के बैंक कॉलोनी दूंदूरिया निवासी पन्नू राय के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 57000 नकद सहित करीब डेढ़ लाख के जेवरात की चोरी कर ली। बताया जाता है पूरा परिवार शादी समारोह में भाग लेने रायडीह गया था। सुबह 6 बजे जब सभी घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ पाया। चोरों ने नकद के अलावा इनवर्टर, बैट्री, पंखा और जेवरात की चोरी कर ली।

भरनो-चट्टी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बाईक से गिरकर एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 4:57 PM

भरनो-चट्टी मुख्य मार्ग पर अमलिया जंगल के पास बीते शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार बाईक से गिरकर अमलिया बांधटोली निवासी इलियस बेक 18 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि उसका एक साथी घायल हो गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक देर रात एक ही बाईक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे.इस क्रम में अमलिया जंगल के पास अनियंत्रित होकर गिर गए.बाईक का रफ्तार काफी तेज होने और हेलमेट नहीं पहनने के कारण एक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई.दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो भरनो पहुंचाया.जहां डॉक्टरों ने इलियस बेक को मृत घोषित कर दिया.जबकि उसके साथी की इलाज अस्पताल में चल रहा है,अस्पताल में रातभर शव को रखा गया,शनिवार की सुबह भरनो पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को सादर अस्पताल गुमला भेज दिया.