झारखंड » गुमलाPosted at: मई 04, 2025 घाघरा कुआं में गिरने से 90 साल की वृद्धा की हुई मौत
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा थाना क्षेत्र के बेलागड़ा निवासी सोमारी देवी 90 वर्षीय वृद्धा की मौत कुएं में डूबने से हो गयी. घटना रविवार अहले सुबह की है. घटना के बावत मृतक के परिजन सुरेंद्र उरांव ने बताया कि रविवार की सुबह वह उठ कर करीब साढ़े पांच बजे अपने कुएं की ओर गया तो देखा कि टार्च जल रहा है. टार्च जलता देख वह कुएं के करीब गया तो देखा कि सोमारी का शव कुएं के ऊपर तैर रहा है. सुरेंद्र ने घर वालों को इसकी सूचना दी. थाने को भी इसकी सूचना दी गई. पुलिस घटना स्थल पहुँच शव को कब्जे में कर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने के कारण सोमारी कुएं में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई.