किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला शहरी क्षेत्र के बैंक कॉलोनी दूंदूरिया निवासी पन्नू राय के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 57000 नकद सहित करीब डेढ़ लाख के जेवरात की चोरी कर ली. बताया जाता है पूरा परिवार शादी समारोह में भाग लेने रायडीह गया था. सुबह 6 बजे जब सभी घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ पाया. चोरों ने नकद के अलावा इनवर्टर, बैट्री, पंखा और जेवरात की चोरी कर ली.
पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से अज्ञात चोरों की शिनाख्त कर कार्रवाई करने और नकद सहित अन्य सामानों के रिकवरी की गुहार लगाई है. बताते चले की 2 माह के अंतराल में लगभग दर्जनों घरों में चोरी की घटना हो चुकी है. लगातार होती इस चोरी की घटना से लोग पुलिस कि रात्रि गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं. यहां तक कि पिछले हुए चोरी की घटना में अभी तक पुलिस को कामयाबी हाथ नहीं लगी है परंतु लगातार होती इस चोरी की घटना में लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है. चोरी की बढ़ती घटनाओं में पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है और तो और चोर भी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं.