प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड औरंगा नदी के रबदी पुल के समीप एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी मिलते ही छिपादोहर थाना प्रभारी यकीन अंसारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. महिला के शव पर कई जगह टैटू के निशान पाए गए हैं, जो उसकी पहचान में मददगार हो सकते हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं. थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील की है कि अगर कोई महिला लापता है या किसी ने महिला को पहचाना हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
यह भी पढ़े: नगर निगम के दुकानों का किराया बढ़ाने पर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताई आपत्ति