मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क: बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के समीप आज चौथे दिन भी न्याय की मांग को लेकर धरना जारी रहा. पीड़ित परिवार और धरना पर बैठे संतोष नायक और मिथुन चंद्रवंशी के साथ आज मानवाधिकार सहयोग संघ भारत के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सीमा महतो ने अपने सहयोगियों के साथ धरना पर बैठे लोगो को समर्थन दिया और धरने पर बैठी.वहीं महतो के साथ जिला अध्यक्ष पी सोनी, प्रदेश सचिव के ललिता राव, केंद्रीय सदस्य सीता देवी मुख्य रूप से उपस्थित रही ही.
सीमा महतो ने कहा की पिट्स मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य और एनसीसी शिक्षक के लापरवाही के कारण तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव और सामाज सेवी संतोष श्रीवास्तव की एकलौती पुत्री आरोही रानी (14) की मौत हुई हैं. सिर्फ स्कूल फीस लेना जानती हैं और पैसा कामना चाहती हैं, ऐसे स्कूल को सरकार को बंद कर देना चाहिए और हम सरकार से मांग करते हैं की ऐसे लापरवाह स्कूल को जल्द बंद कर दे और जिम्मेदार प्राचार्य और एनसीसी शिक्षक को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इसकी जिम्मेबरी प्रशासन और सरकार की होगी. वहीं 29 जुलाई को सुबह से ही तेनुघाट बस स्टैंण्ड के पास पेटरवार-गोमिया मार्ग बंद करने का ऐलान पीड़ित परिवार के साथ धरनाधारियों ने किया हैं इस बंद में मैडिकल से सम्बंधित, खाद्य पदार्थो जैसे दूध आदि और स्कूल से सम्बंधित वाहनों का अवगमन जारी रहेगा.
मामला यह है कि पिट्स मॉर्डन स्कूल की ओर से एनसीसी कैम्प हजारीबाग सिलेवर गई थी जँहा आरोही रानी की तबियत ख़राब हो गई थी. तबीयत ख़राब होने के बाद उसे रांची के ओर्किंड अस्पताल में भर्ती किया गया था जँहा ईलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसी के न्याय के लिये आज लोग धरने पर बैठे हुऐ हैं. जबतक न्याय नहीं मिल जाती हैं तबतक धरना जारी रहेगा.
वहीं इस धरने में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, अधिवक्ता आनन्द श्रीवास्तव, अधिवक्ता स्वरूप सहाय, अधिवक्ता विनोद कुमार गुप्ता, अधिवक्ता रमेन्द्र कुमार सिन्हा, अधिवक्ता वेंकट हरी विश्वनाथन, अधिवक्ता पंकज कुमार सिंह, अधिवक्ता विनय कुमार सिन्हा, अधिवक्ता प्रहलाद महतो, पसस अजित कुमार पाण्डेय, दीपक कुमार सिन्हा, पंकज कुमार सिन्हा, भाष्कर आनन्द, रंजीत कुमार, अभिषेक मिश्रा, राजेंद्र शर्मा, गोपाल कुमार, शालीग्राम प्रसाद, पंकज पाठक, रणधीर सिंह, रुपेश कुमार यादव सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद हैं.